रोस्टेड काजू मसाला इमोजी (Roasted kaju masala emoji recipe in Hindi)

Anjali Sanket Nema
Anjali Sanket Nema @cook_24374575
bangalore
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1कप काजू
  2. 1 बड़ा चम्मच घी
  3. 1 छोटी चम्मच चाट मसाला
  4. 1/4छोटी चम्मच नमक
  5. 1/4छोटा चम्मच काली मिर्च
  6. 5- 6- बादाम(इमोजी बनाने के लिए)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक कड़ाही में घी डालकर गरम करें, काजू और बादाम डालकर धीमी-मध्यम आंच पर भूनें करें।

  2. 2

    काजू का 7-8 मिनट तक लगातार चलाते हुए सुनहरे रंग होने तक भूनें करें।जब काजू हल्के सुनहरे रंग के हो जाएं तो इसमें चाट मसाला,काली मिर्च,नमकअच्छी तरह मिक्स कर दें. आंच बंद करके काजू को अच्छी तरह चलाते रहें ताकि मसाले जले नहीं.

  3. 3

    गरम गरम काजू में मसाला अच्छी तरह चिपक जाता है,रोस्टेड काजू मसाला बनकर तैयार है रोस्टेड मसालेदार काजू को आप चाय के साथ सर्व करें या फिर ठंड होने के बाद एयरटाइट डिब्बे में रख सकते हैं.

  4. 4

    अब इमोजी बनाने के लिए एक प्लेट ले और उसके चारों तरफ काजू सजाएं और बीच में मनचाहे इमोजी का आकार दे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anjali Sanket Nema
Anjali Sanket Nema @cook_24374575
पर
bangalore

Similar Recipes