इमोजी काजू कतली (Emoji Kaju Katli Recipe in hindi)

Marwadi Kitchen ( Manisha Agrawal )
Marwadi Kitchen ( Manisha Agrawal ) @Marwadi_Kitchen

#emoji
राखी का त्यौहार आने वाला है तो घर में मिठाई तो बनानी ही है तो बच्चों के लिए क्यों ना हम काजू कतली से ही इमोजी बना दें।

इमोजी काजू कतली (Emoji Kaju Katli Recipe in hindi)

#emoji
राखी का त्यौहार आने वाला है तो घर में मिठाई तो बनानी ही है तो बच्चों के लिए क्यों ना हम काजू कतली से ही इमोजी बना दें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
5 लोग
  1. 1 कटोरीकाजू
  2. 1 कटोरीशक्कर
  3. 1 कटोरीपानी
  4. 2 छोटी चम्मचघी
  5. 2 चुटकीपीला खाने का रंग
  6. 2 चुटकीलाल खाने का रंग
  7. 1 छोटी चम्मचचॉकलेट सिरप

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    काजू को मिक्सी में बारीक पीसकर एक पाउडर बना लें।

  2. 2

    अब एक पेन को गैस पर रखें। अब इसमें एक कटोरी शक्कर और एक कटोरी पानी डालकर उबालें ।

  3. 3

    उबाल आने पर जब शक्कर पूरी घुल जाए तब उसमें पिसा हुआ काजू का पाउडर डाल दें। अब इसे तेज आंच पर लगातार चलाते रहे। अब इसमें 2 छोटी चम्मच घी डाल दें।

  4. 4

    चलाते-चलाते यह बर्तन को छोड़ देगा और एक लोई जैसा बन जाएगा। अब इसे प्लेट में फैला कर थोड़ा गुनगुना करें।

  5. 5

    अब इस बने हुए काजू के मिश्रण के दो हिस्से कर लें एक हिस्से में पीला रंग मिलाए और दूसरे हिस्से में लाल रंग मिलाये। लाल रंग वाला हिस्सा थोड़ा कम रखें। अब इसको हथेली से मसाला- मसाला कर अच्छे से मिक्स करके दो बॉल बना लें।

  6. 6

    अब एक पारदर्शी पॉलिथीन या बटर पेपर ले। उसके ऊपर पीली वाली बॉल को रखें और बेलन से गोल बेल लें।

  7. 7

    इसी तरह लाल वाली बॉल को भी बेल लें।

  8. 8

    आपके पास जो भी शार्प किनारी का गिलास या जार हो उससे गोल आकार काट लें।

  9. 9

    अब इन गोल आकारों को उठाकर प्लेट या एक ट्रे में रख लें। एक नुकीला चाकू लें या एक अगरबत्ती की सींक ले उससे अपनी मनचाही इमोजी को बने हुए गोल आकारों पर ड्रॉ कर लें।

  10. 10

    इसी तरह लाल वाली बॉल से छोटे-छोटे दिल आकार काट लें और एक गुस्से वाली इमोजी बनाने के लिए लाल गोल शेप बना लें।

  11. 11

    बने हुए इमोजी में जो हमने आंख, नाक और मुंह बनाया था उसमें थोड़ा थोड़ा सा चॉकलेट सिरप भर दें।

  12. 12

    इसी तरह बनी हुई है इमोजी पर जहां हमें दिल शेप लगाने हैं वहां पर दिल शेप लगा दें।

  13. 13

    अब हमारी इमोजी खाने के लिए तैयार हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Marwadi Kitchen ( Manisha Agrawal )
पर

Similar Recipes