नाचोज दही चाट (Nacos dahi chaat recipe in hindi)

Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
सूरत

#sh
#kmt
#Week2
चाट का नाम सुनते ही तो सबके मुंह में पानी आने लग जाता हैं। इसलिए मैंने नाचोज दही चाट बनाई हैं, जो कुछ खट्टा भी हैं, और कुछ मीठा व तीखा भी हैं। मुझे तो चाट बहुत पसंद हैं। क्या आपको भी चाट बहुत पसंद है, न एक चाट ही तो है, जिसमें हर तरह का स्वाद मिलता हैं।

नाचोज दही चाट (Nacos dahi chaat recipe in hindi)

#sh
#kmt
#Week2
चाट का नाम सुनते ही तो सबके मुंह में पानी आने लग जाता हैं। इसलिए मैंने नाचोज दही चाट बनाई हैं, जो कुछ खट्टा भी हैं, और कुछ मीठा व तीखा भी हैं। मुझे तो चाट बहुत पसंद हैं। क्या आपको भी चाट बहुत पसंद है, न एक चाट ही तो है, जिसमें हर तरह का स्वाद मिलता हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनट
२ लोगों के लिए
  1. 2 पैकेट नाचोज के (5 रू वाले 2 पैकेट)
  2. 1बड़े उबलें आलू (बारीक कटे हुए)
  3. 1प्याज (बारीक कटे हुए)
  4. 1टमाटर (बारीक कटे हुए)
  5. 1कटी हरी मिर्च
  6. 1/2 कटोरीदही
  7. 1/2 कटोरीबारीक सादा सेव
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  10. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1 चम्मचटोमाटोसॉस
  12. 2 चम्मचकटी धनिया

कुकिंग निर्देश

१५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम सारी सामग्री को इकट्ठा करेंगे।

  2. 2

    अब हम एक भगोनी में सारी सब्जियों को डालकर मिक्स करेंगे। फिर नाचोज, दही व नमक डालकर मिक्स करेंगे।

  3. 3

    उसके बाद हम सादा सेव व सारे मसालें डालकर अच्छी तरह मिक्स करके ऊपर से कटी धनिया पत्ती डालकर मिक्स करेंगे। लीजिए हमारा नाचोज दही चाट बनकर तैयार हैं। आपको चाट में जो कुछ भी पसंद हो वो भी आप डाल सकते हैं। मेरे पास घर पर जो सामग्री थी मैंने वो सब ही डाला हैं।

  4. 4

    लीजिए हमारी चटपटी, स्वादिष्ट व टेस्टी नाचोज दही चाट फटाफट बनकर तैयार हैं, बिल्कुल कम समय में, और साथ में नींबू पानी भी हैं।

  5. 5

    नाचोज दही चाट प्लेट में निकालकर ऊपर से कटी धनिया पत्ती व बारीक सेव डालकर सर्व करें। आप खाने का आनंद लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
पर
सूरत
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद हैं।
और पढ़ें

Similar Recipes