ढोकला मटरगस्ती (dhokla matargasti recipe in Hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011

#2022
#w6
#Harimatar
सर्दी का मौसम है और ताज़ा मटर बाजार में खूब आ रही है.ऐसे में सब्जियों के साथ साथ नाश्ते में भी मटर का भरपूर उपयोग हो रहा है. मटर की रेसिपीज बच्चों को भी खूब मन भाती हैं.

ढोकला मटरगस्ती (dhokla matargasti recipe in Hindi)

#2022
#w6
#Harimatar
सर्दी का मौसम है और ताज़ा मटर बाजार में खूब आ रही है.ऐसे में सब्जियों के साथ साथ नाश्ते में भी मटर का भरपूर उपयोग हो रहा है. मटर की रेसिपीज बच्चों को भी खूब मन भाती हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

12 मिनट
5-6 सर्विंग
  1. मटर मसाला के लिए -
  2. 1 कपहरी मटर के दाने
  3. 1 चम्मच अदरक हरी मिर्च का पेस्ट
  4. 1/4 चम्मचहींग
  5. 1 चम्मचजीरा
  6. 1/4 चम्मच हल्दी
  7. 1 चम्मच धनिया पाउडर
  8. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  10. 1/4 छोटी चम्मचअमचूर पाउडर
  11. 1 चम्मचतेल
  12. 1 चम्मचकटा हरा धनिया
  13. ढोकला बैटर के लिए -
  14. 1 कपबेसन
  15. 1/2 चम्मच सिट्रिक एसिड
  16. 2 चम्मचचीनी पिसी हुई
  17. 1 चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट
  18. स्वाद अनुसारनमक
  19. 1 चुटकीहींग
  20. 2 चम्मचतेल
  21. आवश्यकतानुसारपानी
  22. 1 छोटी चम्मचबेकिंग सोडा
  23. 1/2नींबू
  24. तड़का के लिए -
  25. 2 छोटा चम्मचतेल
  26. 1 छोटी चम्मचराई
  27. 1 छोटी चम्मचसफ़ेद तिल
  28. 1 चुटकीहींग
  29. 1 चम्मचचीनी
  30. 8-9करी पत्ता कटे हुए
  31. 1/4 छोटी चम्मचनमक
  32. 1 कपपानी

कुकिंग निर्देश

12 मिनट
  1. 1

    पैन में तेल गर्म करें, हींग, जीरा डालें। चटखने पर अदरक हरी मिर्च डालें और सौते करें। अब मसाले डालें और सौते करें.

  2. 2

    मटर डालें और नर्म होने तक पकाएं. हरी धनिया डालकर रखें.

  3. 3

    ढोकला बैटर के लिए बेसन में सिट्रिक एसिड, हींग, नमक, चीनी, तेल और अदरक, हरीमिर्च का पेस्ट डालें.

  4. 4

    अब पानी डालकर घोल को फेंटे. बैटर बहुत गाढ़ा या बहुत पतला ना हो। डोनट मोल्ड को तेल से ग्रीस कर लें.बैटर में बेकिंग सोडा डालें, ऊपर से नींबू का रस डालकर बैटर में मिलाएं.

  5. 5

    अब बैटर को मोल्ड में डालें. हमें बैटर चित्रानुसार ऊपर तक भरना है.जब पानी उबलने लगे तब मोल्ड को स्टीमर में रखें और 5-7 मिनट के लिए भाप में पका लें.

  6. 6

    बाहर निकालकर कुछ ठंडा होने पर डेमॉल्ड कर लें.तड़का पैन में तेल डालकर गर्म करें, हींग, राई, करी पत्ता और तिल डालें, चटखने पर पानी डालें. चीनी और नमक डालें.कुछ देर तड़के में उबाल आने दें.

  7. 7

    तैयार तड़के को ढोकलों पर डालें.अब ढोकलों के बीच की जगह में मसाला मटर भरें.

  8. 8

    हरी धनिया और टोमेटो सॉस से गार्निश करके गर्मागर्म सर्व करें.

  9. 9

    एकदम चटपटा, खट्टा मीठा नाश्ता ढोकला मटरगस्ती तैयार है.

  10. 10

    यह बहुत कम समय में बन जाता है और खाने में लाजबाब लगता है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes