चटपटी दाल कचौड़ी (chatpati Dal Kachori recipe in Hindi)

Ayushi Kasera
Ayushi Kasera @ayushi11kasera
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 लोगों के लिए
  1. 200 ग्राममैदा
  2. 2 कपभीगी मूंगदाल
  3. 4-5लौंग बारीक कुटी हुई
  4. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  5. 50 ग्रामस्टफिंग व मोयन के लिए ऑयल
  6. 1/2लाल मिर्च
  7. 2-3कश्मीरी लाल मिर्च बारीक कुटी हुई
  8. 1 टीस्पूनसाबुत धनिया
  9. 1/4 टीस्पूनराई
  10. 1/4 टीस्पूनजीरा
  11. 2चुट्टी हींग
  12. 1/2 टीस्पूनदरदरी पीसी सौंफ
  13. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    मैदा को छानकर इसमें 6-7 टीस्पून मोयन व नमक डालकर डो तैयार करें।

  2. 2

    अब इस डो को साइड में रखेंगे व अब स्टफिंग के लिए कढ़ाई में 3-4 टीस्पून ऑयल गर्म करें व इसमें जीरा, राई, हींग, साबुत धनिया, सौंफ, लाल मिर्च आदि मसाले डालकर भूनें व फिर दाल डालकर 10 मिनट के लिए ढककर पकनें दें।

  3. 3

    जब दाल का मसाला भून कर तैयार हो जाए तब इसे ठंडा होने के लिए साइड में रखें।

  4. 4

    ठंडा होने पर हम कचौरियों के लिए मैदा को अच्छे से मसाला कर लोई तैयार करेंगे व कचौरियां तलने के लिए तेल गरम करना रखेंगे।

  5. 5

    अब लोईयों को हम बेलन की सहायता से बडा़ करेंगे।

  6. 6

    अब इनमें हम दाल का मसाला भरेंगे। इतना भरें की ये बाहर न निकलें। व हम फिर इसे अच्छे से चारों तरफ से बंद करेंगे व अब इन्हें हथेली पर ही रखकर अंगूठे की मदद से बढाएंगे इससे हमारी कचौरियां फूली बनेगी व फटेंगी नहीं तेल नहीं भरेगा।

  7. 7

    इस तरह से सभी कचौरियां भर जाने पर व तेल गरम होने पर इसमें तलने के लिए डालें आँच को बहुत कम रखें व एक साइड से सुनहरा होने तक सेकें जब तक एक साइड से न सीक जाए दूसरी तरफ न पलटें।

  8. 8

    जब एक साइड से पूरी तरह सीक जाए तब दूसरी तरफ से पलटकर सुनहरा सेकें।

  9. 9

    जब दूसरी ओर से भी पूरी तरह सीक जाए तब कढा़ई से निकालें व खट्टी- मीठी चटनी या तीखी चटनी के साथ चटपटी गरमागरम कचौरियों का आनंद लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ayushi Kasera
Ayushi Kasera @ayushi11kasera
पर
I love having and cooking good food. It's my hobby to explore new tastes.
और पढ़ें

Similar Recipes