कच्चे केले और आलू की सब्जी (Kacche kele aur aloo ki sabzi recipe in Hindi)

Pooja Sharma
Pooja Sharma @cook_23981268

व्रत वाली कच्चे केले और आलू की फलहारी सब्जी

सावन के इस पावन अवसर पर कच्चे केले और आलू की बहुत स्वदिष्ठ,चटपटी और मसालेदार फलहारी सब्जी अब केले से बनाइये बिना प्याज़ बिना लहसुन की इतनी स्वदिष्ठ और अनोखी रेसिपी आप भी इसे जरूर ट्राय करें #ND #savan

कच्चे केले और आलू की सब्जी (Kacche kele aur aloo ki sabzi recipe in Hindi)

व्रत वाली कच्चे केले और आलू की फलहारी सब्जी

सावन के इस पावन अवसर पर कच्चे केले और आलू की बहुत स्वदिष्ठ,चटपटी और मसालेदार फलहारी सब्जी अब केले से बनाइये बिना प्याज़ बिना लहसुन की इतनी स्वदिष्ठ और अनोखी रेसिपी आप भी इसे जरूर ट्राय करें #ND #savan

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
5 सर्विंग
  1. 4कच्चे केले
  2. 3बॉयल्ड आलू
  3. स्वादानुसारसेंधा नमक
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 2 कटोरीतेल
  7. 1 बड़ा चम्मचकुट्टू का आटा
  8. 3टमाटर
  9. 1 चम्मचतेल (सब्जी को छौंकने के लिए)
  10. 1/2 चम्मचहल्दी

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले आलू और कच्चे केलो को बॉयल्ड कर ले फिर उसे छील के ठंडा होने दे फिर उसे मैश कर ले फिर उसके अंदर कुट्टू का आटा डाल के मैश कर लें।

  2. 2

    फिर उसमे सेंधा नमक स्वादानुसार,लाल मिर्च पाउडर डालके मिक्स कर ले।

  3. 3

    फिर गैस पर कढ़ाई चढ़ा दे फिर उसकी छोटी-छोटी पकोड़ियां उतार लें।

  4. 4

    अब टमाटर काट ले और उसे मिक्सी में हरी मिर्च डालके ग्रेवी बना ले।

  5. 5

    अब गैस पर कढ़ाई चढ़ा दे और उसमे 1 चम्मच तेल और टमाटर की ग्रेवी डाल दे फिर हल्दी,1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर और 1/2 चम्मच सेंधा नमक और आधा गिलास पानी डाल दे फिर उस ग्रेवी को अच्छे से पकने दे।

  6. 6

    फिर जब वह टमाटर की ग्रेवी अच्छे से पक जाए तो वह पकोड़ियां उसमे डाल दे।

  7. 7

    अब हमारी व्रत वाली कच्चे केले और आलू की फलहारी सब्जी तैयार अब इसे सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pooja Sharma
Pooja Sharma @cook_23981268
पर

Similar Recipes