सात्विक थाली - घर की बनी

Charu Aggarwal
Charu Aggarwal @princesscharu
Delhi-NCR

घर की बनी ये थाली पूरी तरह से सात्विक है। इसमें प्याज लहसुन का कोई उपयोग नहीं किया गया है। आप किसी भी त्यौहार पर बना सकते हैं। तो आइये बनाते हैं।
#ghar

सात्विक थाली - घर की बनी

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

घर की बनी ये थाली पूरी तरह से सात्विक है। इसमें प्याज लहसुन का कोई उपयोग नहीं किया गया है। आप किसी भी त्यौहार पर बना सकते हैं। तो आइये बनाते हैं।
#ghar

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

4 घंटे
4 सर्विंग
  1. पूरियों के लिए
  2. 4 कपआटा
  3. 1 चम्मचनमक
  4. 4 कपतलने के लिए तेल
  5. पनीर वाले छोले के लिए
  6. 2 कपछोले
  7. 1/2 चम्मचबेकिंग सोड़ा
  8. 2बड़ी इलायची
  9. 5लौंग
  10. 5काली मिर्च
  11. 2सूखे आंवले
  12. 1 इंचदालचीनी का टुकड़ा
  13. 2 चम्मचनमक
  14. 1 चम्मचचायपत्ती
  15. 4टमाटर
  16. 4मिर्च
  17. 4 बड़े चम्मच तेल
  18. 1 चम्मचजीरा
  19. 2 चुटकीहींग
  20. 2 चम्मचछोले मसाला
  21. 100 ग्रामपनीर
  22. 2 चम्मचहरा धनिया
  23. 1/2 चम्मचगर्म मसाला
  24. दूध वाले जवे
  25. 1 कपजवे
  26. 1 कपचीनी
  27. 1 किलोफूल क्रीम दूध
  28. 5बादाम
  29. 5काजू
  30. 5पिस्ते
  31. 1 चम्मचअंजीर
  32. 1हरी इलायची
  33. मसाला आलू
  34. 500 ग्रामउबले आलू
  35. 2 बड़े चम्मच तेल
  36. 1 चम्मचजीरा
  37. 1/4 चम्मचहींग
  38. 1 चम्मचहल्दी
  39. 1/2 चम्मचधनिया
  40. 1/2 चम्मचगर्म मसाला
  41. 1 चम्मचनमक
  42. 2 चम्मचहरा धनिया
  43. 2हरी मिर्च
  44. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च
  45. जीरा राइस
  46. 1 कपबासमती चावल
  47. 2 चम्मचदेसी घी
  48. 1 चम्मचजीरा
  49. 1 चुटकीहींग
  50. 1/2 चम्मचनमक
  51. बूंदी का रायता
  52. 1/2 कपबूंदी
  53. 2 कपदही
  54. 1 चम्मचनमक
  55. 1/4 चम्मचकाला नमक
  56. 1/4 चम्मचभुना जीरा
  57. 1/4 चम्मचपुदीना पाउडर
  58. 2 चुटकीचाट मसाला

कुकिंग निर्देश

4 घंटे
  1. 1

    👉छोले बनाने की विधि

  2. 2

    सबसे पहले छोले को रात भर भिगो दीजिये।

  3. 3

    सुबह मलमल के कपड़े की एक पोटली बना कर उसमे सरे खड़े मसाले, आंवला, चायपत्ती को डाल दें। बेकिंग सोडा और नमक डालकर 2-3 सीटी आने तक पकाएं।

  4. 4

    टमाटर और हरी मिर्च का एक पेस्ट बना लें।

  5. 5

    1 पैन में तेल गरम करें और उसमें पनीर के चौकोर टुकड़े कर के तल लें। इनको एक प्लेट में निकाल लें।

  6. 6

    अब उसी में जीरा, और हींग डालकर भून लें। अब टमाटर का पेस्ट को भी भून लें। अब इसमें छोले मसाला डालकर मिला दें।

  7. 7

    अब इसमें छोले डालके 15 मिनट तक मध्यम आंच पर उबाल लें।

  8. 8

    गर्म मसाला और हरा धनिया बुरक दें

  9. 9

    पनीर वाले छोले तैयार हैं।

  10. 10

    👉मसाला आलू की विधि

  11. 11

    सबसे पहले आलू को छीलकर चौकोर काट लें

  12. 12

    हरी मिर्च और हरे धनिए को भी बारीक काट कर रख लें

  13. 13

    एक पैन में दो चम्मच तेल डालकर हींग जीरा हल्दी, मिर्च और धनिया को भून ले

  14. 14

    आप इतने बारीक कटी हरी मिर्च डालें

  15. 15

    कटे हुए आलू और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं

  16. 16

    2 से 3 मिनट के लिए एकदम धीमी आंच पर ढक कर आएं ताकि मसाले अच्छी तरह मिल जाए

  17. 17

    गैस बंद कर दें। ऊपर से गरम मसाला और हरा धनिया डालकर मिलाएं

  18. 18

    मसाला आलू परोसने के लिए तैयार हैं

  19. 19

    👉 दूध के जवे की विधि

  20. 20

    सबसे पहले एक भारी तली के बर्तन में जवे को हल्का और सूखा भून लें। इसमें कोई भी घी या तेल ना डालें

  21. 21

    जब जवे सुनहरी हो जाए तो इसमें दो कप पानी डालकर उबलने रखें

  22. 22

    जब यह पूरी तरह पक जाएं और सारा पानी सोख नहीं तो गैस बंद कर दें और 5 मिनट ढककर ऐसे ही रखा रहने दें

  23. 23

    अब इसमें दूध डालने और गाढ़ा होने तक पकाएं जैसे खीर पकाते हैं

  24. 24

    अब इसमें चीनी बारीक कटे मेवे और इलायची को कूटकर डाल दें

  25. 25

    5 मिनट ढककर चीनी घुलने तक पकाएं

  26. 26

    दूध के जवे परोसने के लिए तैयार हैं। अगर आप ठंडी जगह पसंद करते हैं तो एक घंटा फ्रिज में रखकर परोसे

  27. 27

    👉 जीरा राइस की विधि

  28. 28

    सबसे पहले चावल को दो कप पानी में 1 घंटे के लिए भिगो दें

  29. 29

    आप एक चलनी में डालकर सारा पानी निकाल दे

  30. 30

    एक पैन में घी गर्म करें और उसमें जीरा तड़काए

  31. 31

    चलनी के चावल डालने और हल्के हाथ से हिलाये।

  32. 32

    अब इसमें पौने दो कप पानी और नमक डालकर मिलाएं

  33. 33

    मत धीमी आंच पर तब तक पकाएं जब तक चावल सारा पानी नहीं सोख लेते

  34. 34

    गैस बंद कर दें और 5 मिनट के लिए ढककर ऐसे ही रखा रहने दें

  35. 35

    5 मिनट बाद ढक्कन हटाने और चावल को एक प्लेट में निकाल दे

  36. 36

    जीरा राइस परोसने के लिए तैयार है

  37. 37

    👉 बूंदी रायते की विधि

  38. 38

    सबसे पहले दही को अच्छे से मथ ले

  39. 39

    अब इसमें सारे मसालों को हाथ से हल्का सा मसल कर डाल दे। नमक न डाले।

  40. 40

    दो कलछी पानी डालकर अच्छी तरह मिला दे

  41. 41

    वापिस में बूटी डालकर हल्के हाथ से मिला दे और 20 मिनट के लिए ढककर रख दें

  42. 42

    20 मिनट बाद नमक डालकर हल्के हाथ से मिला दे जिससे बूंदी टूटे नहीं

  43. 43

    बूंदी का रायता परोसने के लिए तैयार है

  44. 44

    👉 पूरी बनाने की विधि

  45. 45

    आटे में नमक डालकर गर्म पानी की सहायता से थोड़ा सख्त गूंद लें। ज्यादा सख्त नहीं गूंदना हैं।

  46. 46

    अब इसे 10 से 15 मिनट हथेलियों की मदद से मसलें ताकि यह मुलायम हो जाए

  47. 47

    5 मिनट के लिए ढककर रख दें और 5 मिनट बाद फिर से 2 से 3 मिनट के लिए मसल ले

  48. 48

    अब इसकी छोटी छोटी लोईया तोड़कर हथेलियों की मदद से गोल कर ले

  49. 49

    एक कढ़ाई में तेल गरम होने के लिए रखें

  50. 50

    एक लोहे को उठाएं और बेलन की सहायता से गोल बेल लें। थोड़ा मोटा बेले।

  51. 51

    इसे गर्म तेल में डाल दें तब तक दूसरी पूरी बेले

  52. 52

    कढ़ाई वाली पूरी हो अलट पलट कर सेक ले

  53. 53

    गरमा गरम पूरी परोसने के लिए तैयार है

  54. 54

    तो हमारी यह तात्विक थाली तैयार है जिसने किसी तरह की कोई प्याज लहसुन का प्रयोग नहीं किया गया है। आप इसे किसी भी उत्सव या त्योहार पर बना सकते हैं। आप इसे भोग की थाली की तरह भी बना सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Charu Aggarwal
Charu Aggarwal @princesscharu
पर
Delhi-NCR
I am a Digital Marketing professional. But I am in love with cooking. I am pure vegetarian.https://www.facebook.com/bhojnamm
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes