करवा चौथ स्पेशल थाली (बिना लहसुन प्याज़ के सात्विक)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#choosetocook
#Kcw
#Oc #week2
भारत में बहुत से तरह के व्रत और त्योहार होते हैं उनमें करवा चौथ का अपना एक अलग ही स्थान है. इस दिन सुहागिने निर्जला व्रत रखती हैं और रात्रि में चंद्रोदय के पश्चात अर्ध्य देकर व्रत का पारण करती हैं . इस दिन घरों में तरह-तरह के सात्विक पकवान बनाए जाते हैं. बड़े बूढ़ों और बच्चों को भी इस दिन का विशेष इंतजार रहता है. इस पावन दिवस पर बनाए गए सभी पकवान सभी को बहुत सुस्वादु लगते हैं.
मेरे परिवार में भी इस पावन दिवस पर कई तरह के पकवान बनाने की परंपरा रही है. अपनी संस्कृति की परंपरा को निभाने में गौरव और आनंद दोनों की ही अनुभूति होती है .
इन पकवानों में विशेष स्वाद आता है और सभी पकवान बिना लहसुन और प्याज़ के बनाए जाते हैं. मेरी इस करवा चौथ स्पेशल थाली में दही वड़ा,झटपट मटर पनीर , हरे कद्दू की मसाला सब्जी, खीर, गुलगुला, उड़द दाल का वड़ा और मसाला कचौड़ी सम्मिलित है . यह एक संपूर्ण थाली है क्योंकि इसमें नमकीन, मीठा, खट्टा और तीखा.... सभी स्वाद मौजूद हैं .

करवा चौथ स्पेशल थाली (बिना लहसुन प्याज़ के सात्विक)

#choosetocook
#Kcw
#Oc #week2
भारत में बहुत से तरह के व्रत और त्योहार होते हैं उनमें करवा चौथ का अपना एक अलग ही स्थान है. इस दिन सुहागिने निर्जला व्रत रखती हैं और रात्रि में चंद्रोदय के पश्चात अर्ध्य देकर व्रत का पारण करती हैं . इस दिन घरों में तरह-तरह के सात्विक पकवान बनाए जाते हैं. बड़े बूढ़ों और बच्चों को भी इस दिन का विशेष इंतजार रहता है. इस पावन दिवस पर बनाए गए सभी पकवान सभी को बहुत सुस्वादु लगते हैं.
मेरे परिवार में भी इस पावन दिवस पर कई तरह के पकवान बनाने की परंपरा रही है. अपनी संस्कृति की परंपरा को निभाने में गौरव और आनंद दोनों की ही अनुभूति होती है .
इन पकवानों में विशेष स्वाद आता है और सभी पकवान बिना लहसुन और प्याज़ के बनाए जाते हैं. मेरी इस करवा चौथ स्पेशल थाली में दही वड़ा,झटपट मटर पनीर , हरे कद्दू की मसाला सब्जी, खीर, गुलगुला, उड़द दाल का वड़ा और मसाला कचौड़ी सम्मिलित है . यह एक संपूर्ण थाली है क्योंकि इसमें नमकीन, मीठा, खट्टा और तीखा.... सभी स्वाद मौजूद हैं .

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. झटपट मटर पनीर ****
  2. 200 ग्रामपनीर
  3. 1/2 कपहरी मटर
  4. 2टमाटर
  5. 1हरी मिर्च
  6. 1/2 इंचअदरक का पेस्ट
  7. 1 चुटकीहींग
  8. 1 चम्मचसाबुत जीरा
  9. 1/2 चम्मचसब्जी मसाला पाउडर
  10. 1/2 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  11. 1/3 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1/3 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  13. 1/2 चम्मचदेगी लाल मिर्च पाउडर
  14. आवश्यकतानुसारबारीक कटी हरी धनिया
  15. आवश्यकतानुसार घी / तेल
  16. स्वादानुसारनमक
  17. कद्दू की मसाला सब्जी ****
  18. 300 ग्रामहरा कद्दू
  19. 1बारीक कटी हरी मिर्च
  20. 1/3 चम्मचकिसा हुआ अदरक
  21. 1 चम्मचपंचफोरन
  22. 1/2 चम्मचसाबुत जीरा
  23. 1 चुटकीहींग
  24. 1 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  25. 1/2 चम्मचदेगी लाल मिर्च पाउडर
  26. 1/2 छोटा चम्मचगरम मसाला
  27. स्वाद अनुसारनमक
  28. आवश्यकतानुसार कुकिंग ऑयल
  29. आवश्यकतानुसार बारीक कटी हरी धनिया
  30. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  31. सेवई की खीर ****
  32. 1 कपसेवई
  33. 1/2 लीटरदूध
  34. 1/2 चम्मचहरी इलायची पाउडर
  35. स्वाद अनुसारचीनी
  36. आवश्यकतानुसार बारीक कटे बादाम
  37. 1/2 चम्मचघी
  38. गुलगुले ***
  39. 2 कपगेहूं का आटा
  40. 2-3 चम्मचनारियल का बुरादा
  41. 1 कपचीनी या स्वाद अनुसार
  42. 1/2 छोटा चम्मचहरी इलायची पाउडर
  43. 2 छोटा चम्मचघी या कुकिंग ऑयल मोयन के लिए
  44. आवश्यकतानुसार पानी
  45. उड़द दाल का वड़ा ****
  46. 1 कपपीसी हुई उड़द दाल
  47. 1-2हरी मिर्च (बारीक कटी)
  48. आवश्यकतानुसार अदरक बारीक किसा हुआ
  49. 1/3 चम्मचसाबुत जीरा
  50. 1 चुटकीहींग
  51. स्वाद अनुसारनमक
  52. मसाला कचौड़ी ****
  53. 1+ 1/4 कप गेहूं का आटा
  54. 1/3 कपरवा
  55. 1 छोटा चम्मचसाबुत सौंफ
  56. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  57. 1/3 चम्मचधनिया पाउडर
  58. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  59. चुटकीभर हींग
  60. स्वाद अनुसारनमक
  61. आवश्यकतानुसार पानी
  62. दही बड़ा ****
  63. 1+ 1/3 कप उड़द की धुली दाल
  64. 500 ग्रामदही
  65. आवश्यकतानुसार मीठी चटनी
  66. आवश्यकतानुसार हरी चटनी
  67. 1 चम्मचभुना पिसा जीरा पाउडर
  68. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  69. स्वाद अनुसारकाला नमक
  70. स्वाद अनुसारसामान्य नमक
  71. आवश्यकतानुसार अनार के दाने
  72. आवश्यकतानुसार बारीक कटी हरी धनिया
  73. आवश्यकतानुसार हींग वाला पानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    झटपट मटर पनीर ***
    झटपट मटर पनीर की सब्जी मैंने कुकर में बनाई है. इसके लिए सर्वप्रथम टमाटर, हरीमिर्च, अदरक का पेस्ट बना लीजिए. पनीर को पीस में काट लीजिए. अब कुकर में कुकिंग ऑयल गर्म कर जीरा और हींग का तड़का दीजिए.

  2. 2

    तड़का लगाने के बाद टमाटर वाला पेस्ट डाले और ऑयल रिलीज होने तक भुने फिर बताए हुए सभी पिसे मसाले डालें. पिसे मसाले को 1 से 2 मिनट तक अच्छी तरह भुनिए.

  3. 3

    जब सभी मसाले अच्छी तरह भुन जाए तब हरी मटर डाल दें और अच्छी तरह मसालों से मिक्स कर ले फिर पनीर डाल दे और मसालों से अच्छी तरह कोट कर ले.

  4. 4

    जरूरत के अनुसार पानी, नमक और कसूरी मेथी डालें और एक सीटी लगा ले.1 सीटी लगने के बाद कुकर का प्रेशर अपने आप रिलीज होने दें.

  5. 5

    हमारी झटपट स्वादिष्ट और साफ्ट मटर पनीर तैयार है इसपर ऊपर से हरी धनिया स्प्रिंकल कर दें.

  6. 6

    कद्दू की मसाला सब्जी ***
    कढ़ाई में 2 चम्मच ऑयल डालकर गर्म करें और उसमें हींग, जीरा और पंचफोरन का तड़का दे. इसके बाद बारीक कटा हरी मिर्च और अदरक डालें फिर कटे हुए हरा कद्दू डाल दें अब इसे कवर करके पकाएं.

  7. 7

    जब कद्दू लगभग आधा पक जाए तब बताए गए सभी पिसे मसाले और नमक मिला देंगे. अब बिना पानी डाले कद्दू को अच्छे से पका लें.
    हमारी हरे कद्दू की सब्जी तैयार है इस पर ऊपर से हरी धनिया स्प्रिंकल कर दें.

  8. 8

    सेवई की खीर ***
    कढ़ाई में 1/2 चम्मच घी गर्म करें और सेवई को भुन ले. सेवई भुन जाने के बाद दूध डालकर पकाएं.

  9. 9

    सेवई में अब हरी इलायची पाउडर, चीनी मिलाएं और सेवई को चलाते हुए पकाएं. सेवई हमारी पक चली है, इस पर ऊपर से कटे हुए बादाम डालें.

  10. 10

    गुलगुले ***
    एक बड़ी थाली में गेहूं का आटा छान ले और उसमें हरी इलायची पाउडर,2 छोटा चम्मच कुकिंग ऑयल / घी और नारियल का बुरादा डालें. नारियल का बुरादा डालने से गुलगुले का टेस्ट और ज्यादा बढ़ जाता है फिर घुली हुई चीनी के पानी से डो लगा लें. इस डो को 15 मिनट रेस्ट के लिए रख दें.तय समय के बाद गोल- गोल गुलगुले बना कर तल लें. फ्लेम को लो टू मीडियम रखें.

  11. 11

    अब गुलगुलों के सुनहरे होने तक डीप फ्राई करें फिर प्लेट में निकाल ले. स्वादिष्ट गुलगुले तैयार हैं.

  12. 12

    उड़द दाल वड़ा ****
    पानी में फूली हुई धुली उड़द दाल को मिक्सर जार में पीस लेंगे. इसमें कटी हुई हरी मिर्च,, जीरा, नमक और हींग मिला लेंगे. हाथ पर पानी लगा कर मिश्रण लेंगे फिर बीच से होल बनाते हुए उसे वड़ा का शेप देंगे.

  13. 13

    वड़ा को धीमी आंच पर सुनहरी होने तक कढ़ाई में तल लेंगे फिर प्लेट में निकाल लेंगे.

  14. 14

    दही बड़े***
    सात्विक दही बड़े बनाने की रेसिपी कृपया इस लिंक में देखें. दही बड़े की विस्तार रेसिपी और मेकिंग पिक्चर इस लिंक में हैं
    https://cookpad.wasmer.app/in-hi/r/16565098

  15. 15

    मसाला कचौड़ी ***
    एक परात में गेहूं का आटा ले और उसमें सूजी मिला ले. अब स्वाद के अनुसार नमक, कसूरी मेथी डालें.

  16. 16

    बताए गए अन्य सभी पिसे मसाले और मोयन के लिए ऑयल डाले और सबको खूब अच्छी तरह मिक्स करें. अब थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर पूरी के जैसा सख्त डो लगा ले.डो को 15 मिनट सेट होने के लिए रखें फिर लोई तोड़ लें. लोई से गोल गोल पुरिया बना ले.

  17. 17

    कढ़ाई में ऑयल गर्म कर मीडियम आंच पर सभी मसाला कचौरियो को सुनहरा होने तक तल लीजिए. स्वादिष्ट मसाला कचौरिया तैयार हैं.

  18. 18

    सभी पकवान को थाली में अरेंज कीजिए.

  19. 19

    हमारी स्वादिष्ट करवा चौथ की थाली तैयार है.

  20. 20

    आप सब को यह थाली कैसी लगी, कृपया कमेंट करके अवश्य बताएं 🙏

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

कमैंट्स (75)

Similar Recipes