बटाटा बड़ा स्टफ्ड इडली (batata vada stuffed idli recipe in Hindi)

Sushma Kumari
Sushma Kumari @sushmasavor
Noida

सावन स्पेशल

#sawan
सावन के महीने में बहुत लौंग लहसुन प्याज़ नहीं खाते है।उनके लिए ये रेसिपी बहुत अच्छी है। ये एक साउथ इंडियन दिश है। हर घर में इसको बनाते है। ये बहुत ही आसान और स्वादिष्ट रेसिपी है। सिम्पल इडली तो हम हमेशा ही बनाते है। पर इस बार मै इंस्टेंट स्टफ्ड इडली बनाया है। जिसको किसी भी चटनी या सॉस के साथ खा सकते है।

बटाटा बड़ा स्टफ्ड इडली (batata vada stuffed idli recipe in Hindi)

सावन स्पेशल

#sawan
सावन के महीने में बहुत लौंग लहसुन प्याज़ नहीं खाते है।उनके लिए ये रेसिपी बहुत अच्छी है। ये एक साउथ इंडियन दिश है। हर घर में इसको बनाते है। ये बहुत ही आसान और स्वादिष्ट रेसिपी है। सिम्पल इडली तो हम हमेशा ही बनाते है। पर इस बार मै इंस्टेंट स्टफ्ड इडली बनाया है। जिसको किसी भी चटनी या सॉस के साथ खा सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१०-१५ मिंट्स
४ लोग
  1. 2 कपसूजी
  2. 1 कपदही
  3. 1 चम्मचईनो फ्रूट नमक
  4. स्वादानुसारनमक
  5. स्टफिंग के लिए..
  6. 4-5उबल हुए आलू
  7. 2 चम्मचअदरक कटी हुई
  8. 2 चम्मचहरी मिर्च कटी हुई
  9. 1/2 चम्मचजीरा
  10. 1/2 छोटी चम्मचराई
  11. 2-3 चम्मचकरी पत्ता
  12. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी
  13. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  15. 1 चम्मचचाट मसाला
  16. 1/2 छोटी चम्मचगरम मसाला
  17. 1 छोटी चम्मचअमचूर
  18. स्वादानुसारनमक
  19. 2-3 चम्मचतेल
  20. आवश्यकतानुसारथोड़ी सी धनिया पत्ती कटी हुई
  21. चटनी के लिए
  22. 4-5 चम्मचमूंगफली
  23. 2-3 चम्मचचने की दाल
  24. 2-3 चम्मचनारियल पाउडर
  25. 2-3हरी मिर्च
  26. 1 छोटी चम्मचअदरक
  27. स्वादानुसारनमक
  28. तड़के के लिए
  29. 1/2 छोटी चम्मचराई
  30. 1-2साबुत लाल मिर्च
  31. 2-3 चम्मचकरी पत्ता
  32. 1 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

१०-१५ मिंट्स
  1. 1

    सबसे पहले इडली का बैटर बना लेंगे। एक बाउल में सूजी को डाल ले फिर इसमें दही को डाल कर अच्छे से मिक्स कर लें। अब इसको थोड़ा थोड़ा पानी डालते हुए एक घोल तैयार कर लेंगे।अब इसको ढक कर ½ घंटे के लिए फूलने देंगे।

  2. 2

    अब स्टफिंग के लिए उबल हुए आलू को छील कर उसको फोड़ कर रख ले ।अब एक पैन में तेल डाल डाल गर्म होने दे।फिर इसमें जीरा,राई को डाल कर भूनें अब इसमें कटी हुई हरी मिर्च और अदरक को भी डाल दे। जब ये भून जाए तब इसमें करी पत्ता और सभी पाउडर मसाले डाल कर अच्छे से मिक्स कर लें।

  3. 3

    अब मसाले में आलू को भी डाल कर अच्छे से सभी को मिक्स कर लें। अब इस स्टफिंग में नमक और कटी हुई धनिया पत्ती को डाल दे। इस स्टफिग को अब किसी प्लेट में निकला कर थनदा होने देंगे।

  4. 4

    जब स्टफिंग ठंडा हो जाए तब इसके छोटे छोटे लोई बना कर इसको हांथो से दबा कर चपटा कर ले। सभी आलू से ऐसे ही टिक्की बना कर रख लेंगे।

  5. 5

    अब चटनी के लिए एक पैन को गरम होने दे फिर इसमें मूंगफली को डाल कर हल्के आंच पर इसको भुने जब ये हल्का ब्राउन होने लगे तब इसमें चने की दाल को भी डाल दे और १-२ मिनट तक इसको भी भून लेंगे। फिर इसको ठंडा कर मूंगफली के छिलके को निकाल लेंगे।

  6. 6

    अब भुने हुए मूनफली और चने की को १ कप पानी में डाल कर ५-६ मिनट के लिए भिगो कर रख दे। इससे चटनी अच्छे दानेदार पिसेगी। अब एक मिक्सर जार में नारियल का पाउडर,हरी मिर्च, अदरक और नमक डाल ले फिर इसमें चने की दाल और मूंगफली को पानी से निकाल कर इसमें डाल दे।

  7. 7

    अब इसमें ३-४ चम्मच पानी डाल कर इसको नहीं पीस लेंगे। चटनी भी तैयार है। इसको किसी कटोरी में निकला ले। अब इसका तड़का बनाएंगे। उसी पैन में तेल डाल कर गरम होने दे फिर इसमें राई,लाल मिर्च और करी पत्ता को डाल कर भूनें। अब इस तड़के को चटनी में मिक्स कर लेंगे।

  8. 8

    इडली का बैटर अच्छे से फूल गया है। अब इसमें थोड़ा सा पानी डाल कर इसको मिक्स कर लेंगे। अब इसमें नमक भी डाल दे। इसके बैटर में ईनोफ्रूट नमक डाल कर इसको हल्के हांथो से मिक्स कर लें।

  9. 9

    अब एक स्टीमर में १ गिलास पानी डाल कर गरम होने दे। इडली स्टैंड में तेल लगा कर चिकना कर ले। अब एक चम्मच से इसमें १ चम्मच बैटर को डाले फिर इसमें आलू की स्टफिग को बीच में रख कर दबा दे। अब फिर इसके ऊपर १ चम्मच इडली का बैटर को डाल दे इसको अच्छे से कवर कर ले।अब इडली के ऊपर से थोड़ी सी लाल मिर्च पाउडर छिड़क देंगे।

  10. 10

    इसी तरह से सभी इडली स्टैंड में बैटर से इडली बना रख इसको स्टीमर में डाल देंगे। अब इसका ढकन लगा कर मीडियम फ्लेम पर इसको ७-८ मिनट तक स्टीम होने देंगे। एक बार बीच में आप इडली को चाकू से चेक कर लेंगे। अगर चाकू साफ निकलता है तो इडली स्टीम हो गई है।

  11. 11

    जब इडली बना जाए तब इसको थोड़ी देर ठंडा होने दे। फिर किसी चम्मच से इडली को स्टैंड में से निकला कर रख ले।इसी तरह से सभी बटाटा बड़ा स्टफ्ड इडली बना कर तैयार है।

  12. 12

    ये इडली बहुत ही स्वादिष्ट लगती है। इसको आप बनाई हुई मूंगफली और चने की दाल की चटनी के साथ या अपने पसंद की और कोई भी चटनी या सॉस के साथ परोसे । इसको ऐसे भी खाने पर ये बहुत टेस्टी लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sushma Kumari
Sushma Kumari @sushmasavor
पर
Noida

Similar Recipes