प्याज मसाला पराठा (Pyaz masala paratha recipe in HIndi)

SMRITI SHRIVASTAVA
SMRITI SHRIVASTAVA @cook_25009091

#loyalchef#ebook2020
#state1

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीआटा
  2. स्वादानुसारनमक
  3. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  4. 1/3 चम्मचलहसुन पेस्ट
  5. 1/4 चम्मचहींग
  6. 1/2 चम्मचभुना जीरा पाउडर
  7. 1/2 चम्मचसौंफ
  8. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  9. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर छोटी
  11. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  12. आवश्यकतानुसार रिफाइंड तेल पकाने के लिये
  13. 2प्याज मध्यम आकार की बारीक कटी हुई

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आटा को थाली में लेकर,नमक मिलाना है,पानी डालकर गुथिये।लगभग 15 मिनट के लिये रखते हैं।

  2. 2

    मसाला बनाने के लिए सबसे पहले 1बाऊल मे बारीक कटी प्याज़ लेते है,उसमे हरी मिर्च,लहसुन का पेस्ट,हींग,भुना जीरा पाउडर,सौंफ,गरम मसाला,लाल मिर्च पाउडर,हल्दी पाउडर,धनिया पाउडर सारे मसाले मिलाते है।

  3. 3

    मिलाने के बाद मसाला मिश्रण तेयार है।

  4. 4

    15 मिनट के बाद गुथे हुये आटे मे 1/4चम्मच तेल डालकर एकसार कर लेते है।

  5. 5

    आटे की लोइया काटकर गोल आकार कर लेते हैं ।दो लोइया लेकर अलग-अलग पतला बेल लेते हैं।

  6. 6

    एक पराठा के ऊपर तेयार मसाला फेलाकर,उसके ऊपर दूसरा पराठा रख देते है।

  7. 7

    गैस को आन करके उस पर तवे को गरम करते हैं,पराठा तवे पर डालकर धीमी आँच करके पराठा में तेल लगाकर सेकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
SMRITI SHRIVASTAVA
SMRITI SHRIVASTAVA @cook_25009091
पर

Similar Recipes