पिज़्ज़ा (-pizza recipe in Hindi)

Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932

#NoOvenBaking यह पिज़्ज़ा मैनें सेफ नेहा कि रेसिपि को फोलो करके बनाया है। जो विदाउट यिस्ट है और विदाउट ओवन भी है। मैनेें इसे मल्टीग्रेन आटे से बनाया है।

पिज़्ज़ा (-pizza recipe in Hindi)

#NoOvenBaking यह पिज़्ज़ा मैनें सेफ नेहा कि रेसिपि को फोलो करके बनाया है। जो विदाउट यिस्ट है और विदाउट ओवन भी है। मैनेें इसे मल्टीग्रेन आटे से बनाया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-35 मिनट
2 लोग
  1. 1/2 कपमल्टी ग्रेन आटा
  2. 1/2 टी स्पूनबेकिंग पाउडर
  3. 1/4 टी स्पूनबेकिंग सोडा
  4. 1/4 कपदही
  5. 1/2 टी स्पूननमक
  6. 2 टेबल स्पूनआलिव ऑयल
  7. 1 चम्मचपिज़्ज़ा सॉस
  8. 2 चम्मचमोज़रेला चीज़
  9. 1प्याज़
  10. आवशयकतानुसाररेड,पीली व ग्रीन कैप्सिकम
  11. आवश्यकतानुसारस्वीटकॉर्न
  12. 1 चम्मचओरिगेनो
  13. 1 चम्मचचिल्ली फ्लेक्स
  14. 1 चम्मचबटर
  15. आवश्यकतानुसाररेड या ग्रीन चिल्ली
  16. 2 चम्मचपनीर

कुकिंग निर्देश

30-35 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मल्टीग्रेन आटा लें।फिर उसमें बेकिंग पाउडर,बेकिंग सोडा डालें मैने पिज़्ज़ा बेस को फलेवर देने के लिए इसमें थोडा चिल्ली फलेक्स व ओरिगेनो डाला है। फिर नमक व ऑयल डाले व दही डालें व साफ्ट आटा बना लें।

  2. 2

    आटे को अच्छी तरह से गुथकर उसे थोडा सा अाईल लगाकर 30 मिनट के लिए रेस्ट करने रखें।फिर अपनी पसदानुसार आटे लोई बनाकर उसे बेलें। मुझे थोडा मोटा पिज़्ज़ा चाहिए था इसलिए मैनें दो ही पिज्दा बेस बनाए।

  3. 3

    बेलने के बाद बनाई हुई रोटी में फार्क की सहायता से छेद करें।फिर गैस पर पतिले या कढाई में नमक डालकर 10-12 मिनट के लिए बेक होने रखें।फिर प्लेट पर अईल लगाकर ग्रीस कर लें व बेस को प्लेट में रखें व 7-8 मिनट के लिए बेक कर लें।

  4. 4

    पिज़्ज़ा बेस पर बटर,पिज़्ज़ा सॉस व पसदं कि सब्जियाँ लाकर उसके उपर मोज्रेला चीज् लगाकर पिज़्ज़ा को तवे पर बेक करें व उपर से ओरिगेनो व चिली फ्लेक्सस्परिकलं करें। मोज़रेला चीज़ की मात्रा कम या ज्यादा कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932
पर

Similar Recipes