नो यीस्ट इंस्टेंट पिज़्ज़ा (No yeast instant pizza recipe in Hin

Meenakshi Bansal
Meenakshi Bansal @Meenu19688
Bulandshahr

#noovenbaking
शेफ नेहा द्वारा बताया गया नो यीस्ट नो ओवन आटा के बेस से पिज़्ज़ा बनाया है जो हेल्दी और टेस्टी है और बच्चों के लिए घर में आसानी से हैल्दी पिज़्ज़ा तैयार है ।

नो यीस्ट इंस्टेंट पिज़्ज़ा (No yeast instant pizza recipe in Hin

#noovenbaking
शेफ नेहा द्वारा बताया गया नो यीस्ट नो ओवन आटा के बेस से पिज़्ज़ा बनाया है जो हेल्दी और टेस्टी है और बच्चों के लिए घर में आसानी से हैल्दी पिज़्ज़ा तैयार है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

4 सर्विंग
  1. 1 कप- 2 टेबलस्पून कम आटा
  2. 2 टेबल स्पूनमैदा
  3. 1 छोटी चम्मचबेकिंग पाउडर
  4. 1/2 छोटी चम्मचबेकिंग सोडा
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1/2 चम्मचचीनी
  7. 1/2 कपदही
  8. पिज़्ज़ा टॉपिंग के लिए
  9. 3 चम्मचबटर
  10. 4 चम्मचटमाटर सॉस
  11. 1प्याज लंबी कटिंग
  12. 4 चम्मचस्वीट कॉर्न
  13. 1शिमला मिर्च लंबी कटी
  14. 1टमाटर बारीक कटा
  15. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  16. स्वादानुसारचिली फ्लेक्स
  17. स्वादानुसारऑरेगैनो
  18. आवश्यकता अनुसार मेजोरिला चीज़ व कद्दूकस चीज़

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन में आटा, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा,नमक, शक्कर और तेल ले और दही मिला कर साफ्ट आटा गूँथ लें ।और 20 मिनट के लिए ढक कर रख दें ।

  2. 2

    अब कढाई में नमक डाल कर उसमे एक रिंग रख दे और ढक कर उसे 10 मिनट प्री हीट करें। अब आटे को ले और अच्छी तरह से मिला ले और इसके तीनभाग कर ले । और अपनी पसंद के अनुसार मोटा या पतला बेस बेलन की सहायता से बना ले ।और इसमें फोक की मदद से छेद कर ले,ताकि या वेसफूले नहीं और अच्छी तरह से बेक हो जाए। अब एक प्लेट में तेल लगा कर आटा के बेस को बेक करने के लिए रख दें ।

  3. 3

    मध्यम आंच पर 10-15 मिनट तक दोनों तरफ से पिज़्ज़ा बेस को बेक कर ले । अब पिज़्ज़ा बेस पर बटर लगाए और उसमें ऊपर टोमेटो सॉस लगाए शिमला मिर्च टमाटर प्याज़ वस्वीट कॉर्न लगा देहल्की काली मिर्च बुरक दे। ऊपर से चीज़ कस दे।

  4. 4

    अब नान स्टिक पैन को गर्म करे और पिज़्ज़ा को उसमें मध्यम आंच पर ढक कर बेक करे 10-15 मिनट तक बेक करे । उसके बाद पिज़्ज़ा को प्लेट में निकाल ले ऊपरचिलीफ्लैक्स,आॅरिगेनो डाले और पिज़्ज़ा को गरमा गरम सर्व कीजिए

  5. 5

    पिज़्ज़ा पर पनीर भी लगा सकते हैं मैंने बच्चों के लिए बनाया है इसलिए मैंने इसे ज्यादा स्पाइसी नहीं बनाया

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meenakshi Bansal
Meenakshi Bansal @Meenu19688
पर
Bulandshahr

Similar Recipes