इंस्टेंट पिज़्ज़ा (Instant pizza recipe in Hindi)

Meena Mathur
Meena Mathur @cook_24073152

शेफ नेहा जी ने जैसा पिज़्ज़ा बनाया था, वैसा ही बनाने की कोशिश की है।सबको स्वाद पसंद आया।मैने चीज़ भी घर में ही बनाया है।
#NoOvenBaking

इंस्टेंट पिज़्ज़ा (Instant pizza recipe in Hindi)

शेफ नेहा जी ने जैसा पिज़्ज़ा बनाया था, वैसा ही बनाने की कोशिश की है।सबको स्वाद पसंद आया।मैने चीज़ भी घर में ही बनाया है।
#NoOvenBaking

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2लोग
  1. 1 कपमैदा
  2. 1/2 चम्मच सभीनमक, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा, तेल,
  3. आवश्यकता अनुसारदही
  4. आवश्यकता अनुसारबटर
  5. 1 टेबल स्पून पिज़्ज़ा सॉस
  6. आवश्यकता अनुसारप्याज, शिमला मिर्च, टमाटर लम्बाई में कटे हुए
  7. 1 चम्मचचाट मसाला
  8. 1हरी मिर्च
  9. आवश्यकता अनुसारचीज़
  10. आवश्यकता अनुसारनमक कड़ाही में बिछाने के लिए

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    मैदा बड़े बरतन में डाल कर नमक,बेकिंग पाउडर,बेकिंग सोडा, तेल मिला कर दही से मैदा गूंथ लें।पानी बिलकुल नहीं डालना।

  2. 2

    एक कढाही में नमक डाल कर स्टैंड रख गरम करें।

  3. 3

    गूंथे हुए मैदा को चकले पर बेल कर कांटे से छेद लें जिससे वह फूले नहीं।एक प्लेट को तेल से थोड़ा चिकना करके पिज़्ज़ा बेस रख दें।नमक पर स्टैंड पर रखकर पकाएं।

  4. 4

    15 से20 मिनट में थोड़ा सिकने पर पलट दें।सिकने की तरफ पहले बटर फिर पिज़्ज़ा सॉस लगाएं।

  5. 5

    सभी सब्जियों को लगाएं।उन पर चाट मसाला छिड़के।

  6. 6

    होम मेड चीज़ किस कर सब्जियों पर डाल दें।हरी मिर्च लगा दें।तवे पर पिज़्ज़ा रखकर धीमी आंच पर चीज़ 5/7मिनट पकाएं।चीज़ पिघले तब तक रखें।लीजिये तैयार है शेफ नेहा जी जैसा इंस्टेंट नो यीस्ट नो ओवनपिज्जा।धन्यवाद शेफ🙏

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meena Mathur
Meena Mathur @cook_24073152
पर

Similar Recipes