इंस्टेंट पैन पिज़्ज़ा (Instant pan pizza recipe in Hindi)

Prachi Mayank Mittal
Prachi Mayank Mittal @cook_23871726

(बिना यीस्ट और ओवन के)

#NoOvenBaking
शेफ नेहा जी द्वारा बताया गया पिज़्ज़ा की रेसिपी को फिर से मैंने थोड़े से परिवर्तन के साथ बनाया है। मैंने इसमें गेहूं के आटे के साथ सूजी का भी इस्तेमाल किया है। सूजी में हाई विटामिन बी होता है। सूजी आयरन और मैग्नीशियम का एक अच्छा स्त्रोत है। सूजी हमारे शरीर में कई तरह से फायदा करती है।ये पिज़्ज़ा पूरी तरह से एक हैल्थी पिज़्ज़ा है। जिसे बच्चो के साथ बड़े भी एन्जॉय कर सकते हैं।

इंस्टेंट पैन पिज़्ज़ा (Instant pan pizza recipe in Hindi)

(बिना यीस्ट और ओवन के)

#NoOvenBaking
शेफ नेहा जी द्वारा बताया गया पिज़्ज़ा की रेसिपी को फिर से मैंने थोड़े से परिवर्तन के साथ बनाया है। मैंने इसमें गेहूं के आटे के साथ सूजी का भी इस्तेमाल किया है। सूजी में हाई विटामिन बी होता है। सूजी आयरन और मैग्नीशियम का एक अच्छा स्त्रोत है। सूजी हमारे शरीर में कई तरह से फायदा करती है।ये पिज़्ज़ा पूरी तरह से एक हैल्थी पिज़्ज़ा है। जिसे बच्चो के साथ बड़े भी एन्जॉय कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

चालीस मिनट
चार
  1. 1 कपगेहूं का आटा
  2. 1/2 कपबारीक सूजी
  3. 1/2 टेबलस्पूनबेकिंग पाउडर
  4. 1/4 टेबलस्पूनबेकिंग सोडा
  5. 2 टेबलस्पूनऑलिव ऑयल
  6. 1 टेबलस्पूनचीनी
  7. स्वादानुसारनमक
  8. आवश्यकतानुसारदही आटा लगाने के लिए (खट्टा दही हो तो ज्यादा अच्छा है)
  9. टॉपिंग के लिए सामग्री -
  10. 1ग्रीन शिमला मिर्च लंबी कटी हुई
  11. 1प्याज लंबी कटी हुई
  12. 1टमाटर लंबा कटा हुआ (बीज निकाल दे)
  13. आवश्यकतानुसारथोड़े से ब्लैक ऑलिव्स
  14. थोड़े से ग्रीन जलपेनो
  15. आवश्यकतानुसार स्वीट कॉर्न
  16. आवश्कता अनुसारअमूल बटर मेल्ट करा हुआ
  17. स्वादानुसारपिज़्ज़ा सौं स
  18. आवश्यकतानुसारपिज़्ज़ा मोजरेला चीज़
  19. स्वादानुसारओरिगैनो
  20. स्वादानुसारचिली फ्लेक्स

कुकिंग निर्देश

चालीस मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बॉउल में गेहूं का आटा और सूजी को छानकर मिक्स कर ले। अब उसमे ऑयल,चीनी,नमक,बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। अब दही की मदद से एक सॉफ्ट आटा लगाकर तैयार कर ले। आटा लगाने के बाद चार मिनट तक अच्छे से मठ कर सॉफ्ट कर ले।

  2. 2

    अब आटे को चारो तरफ से ऑयल से ग्रीस करके बॉउल में बीस मिनट तक ढककर रख दे।

  3. 3

    जब तक हमारा आटा रेस्ट कर रहा है तब तक आप पिज़्ज़ा की टॉपिंग की सभी तेयारी कर ले ।

  4. 4

    बीस मिनट बाद एक बार फिर एक मिनट के लिए आटे को मठ लेे।

  5. 5

    अब इस आटे को चार बराबर भागो में बांट ले। एक भाग ले और जरा सा सूखा आटा लेे और बेलन की मदद से बेल लेे और काटे की मदद से छेद कर ले। जैसा कि चित्र में दिखाया गया है।

  6. 6

    अब एक पैन ले। जिस तरफ आपने छेद किए है वो साइड पैन में नीचे की तरफ डाले और सबसे छोटी आंच वाली गैस पर लो फ्लेम पर ढककर तीन से चार मिनट तक ढककर बेक करें।

  7. 7

    अब आप चित्र में देख सकते है कि हमारा पिज़्ज़ा बेस कितना अच्छा फूल गया है और कितना अच्छा बेक हुआ है। पैन को पहले से प्रिहीट नहीं करना है।

  8. 8

    अब जिस तरफ से हमने बेक किया है उस तरफ पर पहले अमूल बटर लगाए उसके बाद पिज़्ज़ा सॉस और फिर कद्दूकस करा हुआ चीज़ स्प्रेड करे साइड्स को छोड़ते हुए। जैसा कि चित्र में दिखाया गया है।

  9. 9

    अब अपने पसंद के अनुसार पिज़्ज़ा पर सब्जियों की टॉपिंग करके पिज़्ज़ा को डेकोरेट कर दे। अब ऊपर से फिर थोड़ा सा चीज़ और ऑरिगेनो व चिली फ्लेक्स भी डालकर पिज़्ज़ा को बेक करने के लिए तैयार कर ले।

  10. 10

    अब फिर उसी पैन को लो फ्लेम पर ऑन करे। हल्का सा बटर लगाए और तैयार पिज़्ज़ा को बेक करने के लिए रख दे। और पिज़्ज़ा के साइड्स में भी हल्का सा सभी तरफ बटर लगा दे। अब ढककर चार से पांच मिनट के लिए लो फ्लेम पर पकाएं गैस बंद कर दे। और एक से दो मिनट के लिए और ढके रहने दे। पहले से प्रिहीट नहीं करना है।

  11. 11

    आपका यम्मी और हैल्थी पिज़्ज़ा तैयार है गरम गरम एन्जॉय करे।

  12. 12

    धन्यवाद्

  13. 13

    नोट - मैंने इसे डायरेक्ट पैन में बनाया है।इसलिए ध्यान रखें कि पैन को पहले से प्रिहीट नहीं करे।

  14. 14

    पकाने का समय आप अपने अनुसार कम या ज्यादा भी कर सकते है।

  15. 15

    जब तक आपका चीज़ अच्छे से मेल्ट ना हो जाए तब तक पकाना है ।

  16. 16

    जब मैंने ये पिज़्ज़ा बनाया तो मेरे घर में सभी को बहुत ही पसंद आया।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Prachi Mayank Mittal
Prachi Mayank Mittal @cook_23871726
पर

कमैंट्स (9)

Similar Recipes