राजस्थानी मिर्ची बड़ा (Rajasthani mirchi bada recipe in Hindi)

Seema Sahu
Seema Sahu @cook_24115650
Indore

#ebook2020
#state1 Rajasthan
#Post 1
मिर्ची बड़ा एक मसालेदार भारतीय स्नैक हैँ जिसमे हरी मिर्ची और आलू के विभिन्न मसालों की स्टफिंग की जाती हैँ, दुनिया भर में जोधपुर (राजस्थान )का मिर्ची बड़ा फेमस हैँ, क्यूंकि वहां का पानी इसे अनोखा स्वाद देता हैँ ऐसा मानते हैँl यह मिर्ची बड़ा अब अनेक राज्यों में बनाई जाने लगी हैँ जिसका स्वाद बहुत ही स्वादिष्ट होती हैँ, बारिश के दिनों में इसे काफ़ी बनाया जाता हैँ मैने भी राजस्थानी मिर्ची बड़ा बनाया हैँ जो हमारे घर में सभी का फेवरेट हैँ...

राजस्थानी मिर्ची बड़ा (Rajasthani mirchi bada recipe in Hindi)

#ebook2020
#state1 Rajasthan
#Post 1
मिर्ची बड़ा एक मसालेदार भारतीय स्नैक हैँ जिसमे हरी मिर्ची और आलू के विभिन्न मसालों की स्टफिंग की जाती हैँ, दुनिया भर में जोधपुर (राजस्थान )का मिर्ची बड़ा फेमस हैँ, क्यूंकि वहां का पानी इसे अनोखा स्वाद देता हैँ ऐसा मानते हैँl यह मिर्ची बड़ा अब अनेक राज्यों में बनाई जाने लगी हैँ जिसका स्वाद बहुत ही स्वादिष्ट होती हैँ, बारिश के दिनों में इसे काफ़ी बनाया जाता हैँ मैने भी राजस्थानी मिर्ची बड़ा बनाया हैँ जो हमारे घर में सभी का फेवरेट हैँ...

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3 सर्विंग
  1. 6-7मोटे बड़े हरे मिर्च
  2. भरावन के लिए -
  3. 3उबले आलू
  4. 1 चम्मचजीरा
  5. 2 चम्मचतेल
  6. 2हरी मिर्च बारीक़ कटी हुई
  7. 1 चुटकीहींग
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1 चम्मचगरम मसाला
  13. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  14. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  15. बेसन घोल के लिए -
  16. 1 कटोरीबेसन
  17. स्वादानुसारनमक
  18. 1/2 चम्मचसे कम मीठा सोडा
  19. 2 चुटकीहल्दी पाउडर
  20. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  21. 1/2 चम्मचअजवाइन
  22. आवश्यकता अनुसार पानी
  23. आवश्यकता अनुसार तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले उबले आलू को छिलकर मैश कर लीजिये l

  2. 2

    अब एक कड़ाही में 2 चम्मच तेल डालकर गरम करिये फिर जीरा चटकने दीजिये अब हींग और हरी मिर्च डालकर भूनें कुछ सेकंड बाद मैश किया आलू डालकर मिक्स कर लीजिये l

  3. 3

    फिर इसमें नमक, हल्दी, मिर्च, धनिया, अमचूर, काली मिर्च पाउडर और गरम मसाला डालकर मिक्स करके 5-7 मिनट भुन लीजिये, और एक प्लेट में निकालकर ठंडा होने दीजिये हमारा आलू भरावन मसाला तैयार हैँ l

  4. 4

    तब तक बड़े मोटे मिर्च को साफ धोकर पोछकर एक प्लेट में रख लीजिये और बीच से चीरा लगाकर अंदर के सारे बीज निकाल लीजिये l

  5. 5

    फिर खोखले मिर्च में अच्छे से आलू मसाला भर दीजिये, और कड़ाही में तेल डालकर गरम होने रख दीजिये l

  6. 6

    अब हम बेसन घोल तैयार करेंगे उसके लिए एक बॉउल में बेसन डालकर थोड़ा थोड़ा पानी डालकर गाड़ा घोल तैयार कर लेंगे फिर इसमें नमक, मीठा सोडा, हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर, अजवाइन मसलकर डाल कर मिक्स कर लेंगे l

  7. 7

    बैटर ज्यादा गाढ़ा या पतला नहीं रखेंगे, अब इस बैटर में भरवां वाले मिर्ची को डुबाकर गरम तेल में मीडियम आंच पर अलट पलट कर सुनहरा होने तक तल लेंगे l

  8. 8

    और टिशू पेपर में निकाल कर रखते जायेंगे अब सभी मिर्ची को इसी तरह से तल लेंगे l

  9. 9

    लीजिये तैयार हैँ आपका राजस्थानी मिर्ची बड़ा जिसे आप हरी चटनी या टॉमेटो सॉस के साथ गरमागरम सर्व कीजिये धन्यवाद l

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Seema Sahu
Seema Sahu @cook_24115650
पर
Indore

Similar Recipes