स्पाइसी जोधपुरी मिर्ची बड़ा (Spicy Jodhpuri mirchi bada recipe in hindi)

Isha mathur
Isha mathur @cook_34779618

#SC #WEEK4 मिर्ची बड़ा हमारे शहर जोधपुर का सबसे ज़्यादा फेमस स्ट्रीट फूड है, जिसमें मिर्ची में आलू के मसाले को भर कर बेसन के घोल में dip करके फ्राई किया जाता है, इसे ब्रेड के साथ खाया जाता है

स्पाइसी जोधपुरी मिर्ची बड़ा (Spicy Jodhpuri mirchi bada recipe in hindi)

#SC #WEEK4 मिर्ची बड़ा हमारे शहर जोधपुर का सबसे ज़्यादा फेमस स्ट्रीट फूड है, जिसमें मिर्ची में आलू के मसाले को भर कर बेसन के घोल में dip करके फ्राई किया जाता है, इसे ब्रेड के साथ खाया जाता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4-5उबले आलू
  2. 1 कपबेसन
  3. 6हरी मिर्च मोटी वाली
  4. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1 +1/4 छोटा चम्मचनमक
  6. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1/4 छोटा चम्मचपिसा हुआ गर्म मसाला
  8. 1 छोटा चम्मचजीरा
  9. 1/2 छोटा चम्मचनींबूका सत
  10. 1/4 छोटा चम्मचकालीमिर्च पाउडर
  11. 1 छोटा चम्मचचीनी पाउडर
  12. 1 चुटकीबेकिंग सोडा
  13. 1/2 छोटा चम्मचअजवाइन
  14. 2हरी मिर्च(बारीक कटी हुई)
  15. 1 इंचअदरक कसी हुई
  16. 2प्याज़ मध्यम आकार के
  17. आवश्यकतानुसारहरा धनिया
  18. आवश्यकतानुसारतेल तलने लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आलूओं को उबालकर छील लें, और कस ले।

  2. 2

    बेसन में चौथाई चम्मच नमक,कालीमिर्च, हल्दी,अजवाइन और बेकिंग सोडा डालकर मिला लें, इसमें लगभग आधा कप पानी डालकर गाढा घोल बना ले।

  3. 3

    हरी मिर्च को बीच में से कट करके रख ले,और गर्म पानी में 2-3 मिनट के लिए रख दे।

  4. 4

    एक पैन में 2 छोटा चम्मचतेल गर्म करें, इसमें जीरा,प्याज़,हरी मिर्च

  5. 5

    और अदरक का तड़का दे।

  6. 6

    आलूओं में सभी मसाले मिलाये, और इसे भी पैन में डालकर शेक ले।

  7. 7

    मिश्रण थोड़ा ठंडा हो जाये,तब इसे मिर्ची में भरे ।

  8. 8

    और बेसन के घोल में dip करके गर्म तेल में फ्राई करें

  9. 9

    गरमा गरम मिर्ची बड़ा ब्रेड साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Isha mathur
Isha mathur @cook_34779618
पर

Similar Recipes