जोधपुरी मिर्ची बड़ा

Pritam Mehta Kothari
Pritam Mehta Kothari @cook_12557960
Surat

#टिपटिप
#Goldenapron
वैसे तो जोधपुर अपनी आन बान और शान के लिए विश्व प्रसिद्ध है....
पर क्या आप जानते है जोधपुर एक और चीज के लिए प्रसिद्ध है और वो है वहां की मिठाईया और नमकीन...
और उसमे से एक है शाही मिर्ची बड़े....(प्याज़ के)
तो बनाते है वैरी इजी रेसिपी से.........
इसे शाही इसलिए कहते है क्योकि इसमें मेवे डालते है

जोधपुरी मिर्ची बड़ा

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#टिपटिप
#Goldenapron
वैसे तो जोधपुर अपनी आन बान और शान के लिए विश्व प्रसिद्ध है....
पर क्या आप जानते है जोधपुर एक और चीज के लिए प्रसिद्ध है और वो है वहां की मिठाईया और नमकीन...
और उसमे से एक है शाही मिर्ची बड़े....(प्याज़ के)
तो बनाते है वैरी इजी रेसिपी से.........
इसे शाही इसलिए कहते है क्योकि इसमें मेवे डालते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 सर्विंग
  1. 3उबले आलू
  2. 1प्याज़
  3. 1 इंचअदरक किसी हुई
  4. 1हरी मिर्च बारीक़ कटी
  5. 4-5हरी मिर्च
  6. 2 -4 चम्मचमटर
  7. 2 चम्मचहरा पुदीना
  8. 8-10काजू के टुकड़े
  9. 3 चम्मचअनार के दाने
  10. स्वादानुसारलाल मिर्च, हल्दी, गरम मसाला, अमचूर, हींग, जीरा,राइ
  11. नमक स्वादानुसार
  12. 1/4 चम्मचअजवायन
  13. 1 कपबेसन
  14. चुटटी भर बेकिंग सोडा
  15. 250 ग्रामतेल

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    कड़ाही में एक चम्मच तेल गरम करके राइ, जीरा तड़का ले। हींग डाल दे।

  2. 2

    अब प्याज़ डाले व् आलू व् अनार को छोड़कर सारे मसाले मिलाकर 2 मिनट चलाये।

    अब आलू को मेश करके मिलाये, अनार मिलाये व् अच्छे से मसाले को एक जैसा कर ले।

    अब इसे ठंडा करे ।

    एक मिर्ची ले उसको बीच में से चीरा लगाकर के बीज निकाल दे।

    अब जो हमने जो मसाला बनाया है वह मिर्ची में भर दे और चारों तरफ से मसाला लपेट करके तैयार कर मिर्ची को तैयार कर ले ।

    एक बरतन में बेसन में नमक अजवायन व् बेकिंग सोडा मिलाकर पानी की सहायता से पतला घोल बना ले।

  3. 3

    अब कड़ाही में तेल गरम करे

    अब तैयार मसाले वाली मिर्ची लेकर बेसन के घोल में डूबाये और मीडियम आच पर करारे होने तक मिर्ची बड़ों को पलट पलट कर तल ले।

    चटनी व् टमाटो सॉस के साथ सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pritam Mehta Kothari
Pritam Mehta Kothari @cook_12557960
पर
Surat

कमैंट्स

Similar Recipes