पचकूटा सब्जी (Panchkuta sabzi recipe in Hindi)

 Name - Anuradha Mathur
Name - Anuradha Mathur @Anuradhaskhajana
Jodhpur Rajasthan

#ebook2020 #state1 --- रंगीले राजस्थान की रंगीली सब्जी
पचकूटा (राजस्थानी केर, सांगरी) सब्जी

पचकूटा सब्जी (Panchkuta sabzi recipe in Hindi)

#ebook2020 #state1 --- रंगीले राजस्थान की रंगीली सब्जी
पचकूटा (राजस्थानी केर, सांगरी) सब्जी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनिट
4 लोग
  1. 250 ग्राममिक्स पचकूटा- (सुखे केर, कूमटीये, गूउन्दे, सान्गरि, लालमिर्ची)
  2. आवश्यकतानुसार तेल
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1 टेबल स्पूनहल्दी पाउडर
  6. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 2 बड़े चम्मचअमचूर पाउडर
  8. 1/2 टेबल स्पूनहींग
  9. 1/2 कटोरीपानी

कुकिंग निर्देश

20 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले पचकूटा को4-5बारपानी से साफ धो कर7-8घण्टे भिगो देंगें ।साबुतलाल मिरचो को अलग भिगोकर रख देते हैं ।अब भिगे हुवे पचकूटे को छलनी में ले कर अलग कर रख देते हैं और गेस पर एक कूकर या कड़ाई में पानी डाल करपचकूटा डाल कर चड़ा दें औरएक उबालआने पर पचकूटा निकाल लेंगे ।बस पचकूटा बोइल्ड होकर रेडी है ।

  2. 2

    अब गैस पर कदाई मे मसाला भुने उतना तेल डाल कर गरम करेंगे औरहींग नमक,मिर्च,हल्दी,धनियाऔर अमचूर पाउडर डाल थोडा पानी कर भूने औरफिर बोइल्ड पचकूटाऔर भीगी हुई लाल मिर्चे भी डाल कर भून लेंगे ।सबको अछी तरह से मिला कर भूने 2मिनिटबाद गैस बन्द कर के ढक देते हैं ।फिर एक सर्विंग डिश में पांच सब्जियों की मिक्स एक सब्जी पचकूटा जोबनकर तैयार है डाल दें ।इसे बाजरे की रोटी,पूडी,पराठा के साथ खाये औरों को भी खिलाएं ।

  3. 3

    इसे राजस्थान में त्योहार पर शादियों में बनाया जाता है और सफर में,पिकनिक में ये शोकियना बनाई जाती है ।बहुत फेमस सब्जी और स्वादिस्ट सब्जी बनी है ।

  4. 4

    नोट-कुकिंग टाईम भिगोने के बाद 20मिनिट है,सुबह बनानी हो तो रात को और रात को बनानी है तो सुबह भिगोकर रख दें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Name - Anuradha Mathur
Name - Anuradha Mathur @Anuradhaskhajana
पर
Jodhpur Rajasthan
I love cooking 😘
और पढ़ें

Similar Recipes