राजस्थानी गट्टे की सब्जी (Rajasthani gatte ki sabzi recipe in Hindi)

 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
Giridih Jharkhand

#ebook2020
#state1
#rain
Post 2
Rajsthan
बेंसन की गट्टे की सब्जी राजस्थान की प्रसिद्ध व्यंजनों में से एक हैं ।वर्षा जल के अभाव के कारण वहाँ हरी सब्जियों की खेती कम होने के कारणवश बेंसन से अनेक नमकीन और मीठे व्यंजन बनाए जाते हैं ।जो खाने में अत्यंत स्वादिष्ट होती हैं ।

राजस्थानी गट्टे की सब्जी (Rajasthani gatte ki sabzi recipe in Hindi)

#ebook2020
#state1
#rain
Post 2
Rajsthan
बेंसन की गट्टे की सब्जी राजस्थान की प्रसिद्ध व्यंजनों में से एक हैं ।वर्षा जल के अभाव के कारण वहाँ हरी सब्जियों की खेती कम होने के कारणवश बेंसन से अनेक नमकीन और मीठे व्यंजन बनाए जाते हैं ।जो खाने में अत्यंत स्वादिष्ट होती हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटे
5 सर्विंग
  1. 300 ग्रामबेसन
  2. 1/2 कटोरीदही
  3. 2 चुटकीहींग
  4. 2 टी स्पूनधनिया पाउडर
  5. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  7. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  8. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1/4 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  10. 1/2 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  11. नोट - सभी मसाले टी स्पून से ली गई है और बेंसन और ग्रेवी दोनों का
  12. 2टमाटर (ग्रेवी के लिए)
  13. 1टुकड़ा अदरक
  14. 1-1 चम्मचसभी मसाले
  15. स्वादानुसारनमक
  16. 1 कपसरसों का तेल
  17. 1 चम्मचपंच फोरन
  18. 2-3तेजपत्ता
  19. 2लाल मिर्च
  20. 1 चुटकीहींग

कुकिंग निर्देश

1 घंटे
  1. 1

    गट्टे की सब्जी बनाने की सभी सामग्री इकट्ठा कर लें ।बेंसन को बर्तन में निकाल लें फिर सभी मसाले 1-1 चम्मच डाल दें ।हींग और नमक भी डाल दें ।2 चम्मच दही भी डाल दें ।

  2. 2

    2चम्मच तेल डालकर सभी को अच्छी तरह से मिलाएं फिर आवश्यकतानुसार पानी डालकर गूंथ लें ।

  3. 3

    गैस जलाकर कडा़ही मे पानी चढा कर ढककर उबाल लें फिर बेंसन के बने गट्टे को उबलते पानी मे डाल कर एक उबाल आने तक पकाएं ।

  4. 4

    पानी से निकाल कर गट्टे को ठंडा होने दें चित्रानुसार काटें ।कडा़ही में सरसों तेल गर्म करें ।

  5. 5

    फिर सभी गट्टे को तलकर निकाल लें ।

  6. 6

    फिर मसालों को दही में डालकर मिला लें । टमाटर और अदरक को मिक्सी में पीस कर पेस्ट बनाएं ।

  7. 7

    कडा़ही के तेल मे ही तेजपत्ता,फोरन और मिर्च और हींग डालकर भूने फिर मसालों का घोल डाल कर भूने ।

  8. 8

    फिर पेस्ट डाल कर तेल छोडऩे तक मसाले को भून लें ।

  9. 9

    फिर बेंसन के गट्टे के उबले हुए पानी डालकर अच्छी तरह से मिलाएं अगर जरूरी होता है तो थोड़ा और पानी और नमक डालकर 10 मिनट उबाल लें ।

  10. 10

    मसाले जब अच्छी तरह से पक जाए तब गट्टे को ग्रेवी मे डाल दें ।

  11. 11

    फिर 10 मिनट तक पकाकर गैस बंद कर ढककर छोड़ दें ।

  12. 12

    गरमागरम गट्टे की सब्जी को चावल के साथ सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
पर
Giridih Jharkhand
जिन्दगी क्या है कुछ लजीज बनाने की फेहरिश्त ।खुशियाँ क्या है कुछ लजीज़ खाने की फेहरिस्त ।।Cooking is my passion....I love it .
और पढ़ें

Similar Recipes