पीतोड़ की सब्जी (Pitod ki sabzi recipe in Hindi)

vandana
vandana @vandanacooks
Bareilly

#Ebook 2020
#State1
यह राजस्थान की फेमस मारवाड़ी सब्जी है वहां सब्जी की कमी होने के कारण लौंग बेसन से तरह-तरह की डिश बनाते हैं

पीतोड़ की सब्जी (Pitod ki sabzi recipe in Hindi)

#Ebook 2020
#State1
यह राजस्थान की फेमस मारवाड़ी सब्जी है वहां सब्जी की कमी होने के कारण लौंग बेसन से तरह-तरह की डिश बनाते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. पीतोड़ बनाने के लिए सामग्री
  2. 1 कपबेसन
  3. 1.25 कप पानी
  4. 1 (1/4 चम्मच)हल्दी
  5. 1/2 टीस्पूनअजवाइन
  6. 1/2 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर एक
  7. स्वादानुसारथोड़ी सी हींग
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1 चम्मचघी या रिफाइंड
  10. ग्रेवी के लिए सामग्री
  11. 1 कपदही
  12. 1/2 टीस्पूनहल्दी पाउडर
  13. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  14. 1 टीस्पूनगरम मसाला
  15. 1 टी स्पूनजीरा
  16. 2 टीस्पूनधनिया पाउडर
  17. स्वादानुसारनमक
  18. आवश्यकता अनुसार तेल या घी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले बेसन में मिर्च हींग नमक और अजवाइन को हाथ से मसलकर डालें सभी चीजों को मिक्स करें धीरे धीरे पानी डालते हुए पतला घोल बनाएं लम्स नहीं पड़ने चाहिए

  2. 2

    एक कढ़ाई में डालकर लगातार चलाती रहें थोड़ा बैटर गाढ़ा हो जाए तब इसे एक थाली को उल्टा करके उस पर तेल लगा कर बैटर उस पर डालकर अच्छी तरह से फैला दें और सूखने के लिए हवा में रख दे और इस कढ़ाई में थोड़ा पानी डालकर छोड़ दें जिससे कि बचा हुआ बेसन फूल जाए

  3. 3

    दही में गरम मसाला छोड़कर सभी सामग्री को मिला ले अच्छी तरह से मिक्स कर ले कढ़ाई में तेल गर्म करें हींग डालें अब जीरा डालकर तड़क ने दे अब इसमें अपना दही वाला वेटर डाल दें और लगातार चलाती रहें धीमी आंच पर पकाएं नहीं तो दही फट जाएगा और ग्रेवी अच्छी नहीं बनेगी कढ़ाई वाला पानी भी डाल दें

  4. 4

    अब बेसन सूख गया होगा उसे चकोर या ट्रायंगल पीस में काट लें और ग्रेवी में डालकर 2 मिनट पकाएं आप गरम मसाला मिलाकर ढक दें और गैस बंद कर दें हरा धनिया चाहे तो डालकर सर्व कर सकती हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
vandana
vandana @vandanacooks
पर
Bareilly
आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes