लहसुन दही चटनी (lehsun dahi chutney recipe in Hindi)

Sanjivani Maratha
Sanjivani Maratha @astha1525
मध्य प्रदेश ग्वालियर

#ebook2020
#state1
#Post1-ये राजस्थान की फेमस चटनी है. बोहत ही टेस्टी और चटपटी लगती है. यह चटनी शादियों मे खास तौर से बनती है

लहसुन दही चटनी (lehsun dahi chutney recipe in Hindi)

#ebook2020
#state1
#Post1-ये राजस्थान की फेमस चटनी है. बोहत ही टेस्टी और चटपटी लगती है. यह चटनी शादियों मे खास तौर से बनती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 कटोरीलहसुन
  2. 7-8 हरी मिर्ची
  3. 1/2 कटोरीदही
  4. 4 बड़े चम्मच घी
  5. 1/2 चम्मचजीरा
  6. 1/2 चम्मच कसूरी मेथी
  7. 2 छोट चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  8. 1छोटा चम्मच कली मिर्च
  9. 9लौंग
  10. 1/2 कटोरीखड़ा धनिया
  11. 1/2 इंच दालचीनी का टुकड़ा
  12. 4 इलायची
  13. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    अब एक कढ़ाई मे धनिया, लौंग, कली मिर्च, इलायची, दालचीनी भून लीजिए. दो मी. तक उसके बाद उसी

  2. 2

    कढ़ाई में दो बड़े चम्मच घी डाल दीजिए लहसुन डाल दीजिए ब्रॉउन होने दीजिये उसमे हरी मिर्ची डाल दीजिए

  3. 3

    अब सभी मसाले पीस लीजिए ज्यादा बारीक़ नही पीसना है दरदरा ज़ब तक लहसुन ठंडा होने दीजिए. अब लहसुन मिर्ची को पीस लीजिए वो भी दरदरा पेस्ट बना लीजिए

  4. 4

    अब एक कटोरे मे दही लीजिए छानकर उसमे मिर्ची लहसुन का पेस्ट डाल दीजिए.

  5. 5

    अब जो मसाला बना है वो भी डाल दीजिये. लाल मिर्च पाउडर डाल दीजिए. कसूरी मेथी डाल दीजिए स्वाद बढ़ाने के लिए.

  6. 6

    इन सबको मिक्स कर लीजिए चमच अब दो बड़े चमच घी डालकर जीरा डाल दीजिए

  7. 7

    जीरे के बाद पांच छे करीपत्ता डाल दीजिए उसके बाद मिक्स करा हुआ मसाला डाल दीजिए.

  8. 8

    धीमी आंच पर पकने दीजिए तब तक आपने आप तेल छोड़ने तक

  9. 9

    तेल छोड़ने के बाद समझ जाये. चटनी तैयारी है इसको रोटी, पराठा के साथ खासकते है डाल चावल के साथ बोहत ही स्वादिष्ट बनती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sanjivani Maratha
Sanjivani Maratha @astha1525
पर
मध्य प्रदेश ग्वालियर

Similar Recipes