मावा कचौड़ी (Mawa kachodi recipe in hindi)

Gunjan Gupta
Gunjan Gupta @gunjankitchenqueen
Jhansi

#ebook2020 #state1
मावा कचौड़ी राजस्थान के जोधपुर में बहुत प्रसिद्ध है वहां पर हर तीज त्यौहार पर बनाया जाता है खाने में मीठी होती है इससे आसानी से बनाया जा सकता है ।

मावा कचौड़ी (Mawa kachodi recipe in hindi)

#ebook2020 #state1
मावा कचौड़ी राजस्थान के जोधपुर में बहुत प्रसिद्ध है वहां पर हर तीज त्यौहार पर बनाया जाता है खाने में मीठी होती है इससे आसानी से बनाया जा सकता है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 सदस्य
  1. 1/2 कपमैदा
  2. 1 चुटकीनमक
  3. 2 बड़े चम्मचदेसी घी
  4. 1/3 कपमावा
  5. 3 बड़े चम्मचपिसी हुई चीनी
  6. 1/2 छोटी चम्मचइलायची पाउडर
  7. आवश्यकता अनुसारबादाम काजू और पिस्ता कटे हुए
  8. 1बड़ी इलायची के दाने
  9. 1/2 कपचाशनी
  10. आवश्यकता अनुसारदेसी घी तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    एक बर्तन में मैदे को छान लेंऔर उसमें देसी घी और नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर लेंगे और उसे हाथ से लड्डू बना कर देख लेंगे अगर बन रहा है तो ठीक है नहीं बनना है तो थोड़ा सा घी और डाल दे। पानी की सहायता से सॉफ्ट आटा गूंथने 10 मिनट के लिए ढककर रख दे।

  2. 2

    मैंने यहां पर घी बनने के बाद जो मावा बचता है उसका इस्तेमाल किया है अगर आप बाजार का मावा इस्तेमाल कर रहे हैं तो उससे एक चम्मच घी डालकर कढ़ाई में भून ले। और ठंडा हो जाने पर पिसी हुई चीनी इलायची पाउडर इलायची के दाने और कटे हुए मेवा डालकर मिक्स कर लें ध्यान रहे कि मावा बिल्कुल ठंडा होना चाहिए उसी के बाद चीनी मिलाए।

  3. 3

    गूथे हुए आटे की लोईया तोड़ ले। और फिर लोई को पूड़ी से थोड़ा मोटा बेल लें। और बीच में मावा का मिश्रण रख ले

  4. 4

    फिर फोटो में दिखाई हुए अनुसार लोई बना ले। फिर उसे हल्के हाथ से मोटा बेल लें।

  5. 5

    कढ़ाई में घी गर्म करके उनमें एक एक करके डालकर धीमी आंच पर गोल्डन ब्राउन होने तक शेक लें। डालने के बाद तुरंत ना पलटे नीचे से सीक के बाद ही पलटे।

  6. 6

    जब कचौड़ी ठंडी हो जाए तो बीच में छेद करके चाशनी डाल दें और कटे हुए बादाम पिस्ता से गार्निश करके सर्व करे।😋👉नोट----कचौड़ी को जब भी खाना हो तो चाशनी को तुरंत ही डालें पहले से डालकर ना रखे हैं नहीं तो मावा कचौड़ी खस्ता नहीं रहेगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Gunjan Gupta
Gunjan Gupta @gunjankitchenqueen
पर
Jhansi
mujh new recipes bnana aacha lgta hai
और पढ़ें

Similar Recipes