जोधपुरी मावे की कचौड़ी (jodhpuri mewe ki kachodi reicpe in Hindi)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

#stf

राजस्थान की मशहूर मिठाई जो कि मावे की भरावन को भर कर बनाई जाती है।
इसके ऊपर चाशनी को डाला जाता है।
इसको बना कर ६-७ दिन तक खाया जा सकता है।

जोधपुरी मावे की कचौड़ी (jodhpuri mewe ki kachodi reicpe in Hindi)

#stf

राजस्थान की मशहूर मिठाई जो कि मावे की भरावन को भर कर बनाई जाती है।
इसके ऊपर चाशनी को डाला जाता है।
इसको बना कर ६-७ दिन तक खाया जा सकता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२५-३० मिनट
  1. 1 1/2 कटोरीमैदा
  2. 2 चम्मचघी
  3. 1 कटोरी मावा
  4. 4-5 चम्मच पिसी चीनी
  5. 1 बड़ी इलायची
  6. 2 चुटकी पिसा जायफल
  7. 3-4 चम्मच कटे बादाम
  8. चाशनी की सामग्री
  9. 1 कटोरी चीनी
  10. 1/2 कटोरी पानी
  11. 2 छोटी इलायची के दाने

कुकिंग निर्देश

२५-३० मिनट
  1. 1

    १ कटोरी मैदा मै २ चम्मच घी डाल कर हाथों से धीरे धीरे मिलाएँ।

  2. 2

    जब सब कुछ दरदरा हो जाए और हाथों से लड्डू बन जाए।

  3. 3

    इसके बाद थोड़े पानी के साथ मध्यम नरम आटा गूँथ लें।

  4. 4

    कड़ाही मै १ कटोरी चीनी और १/२ कटोरी पानी के साथ चिपचिपी चाशनी बना लें।
    किसी भी प्रकार का तार नहीं होना चाहिए।

  5. 5

    अब इसमें इलायची के दाने डाल दें।

  6. 6

    एक पैन मै मावा भून कर उसमें बड़ी इलायची के दाने और जायफल का पाउडर डाल कर मिला दें।
    कटा बादाम भी डाल दें।

  7. 7

    ३-४ चम्मच पिसी चीनी डाल कर हल्के हाथों से मिला दें।

  8. 8

    मैदा के आटे से अपने इच्छा के अनुसार लोई तोड़ कर हल्का बेल कर मावे का मिश्रण डाल कर कचौड़ी बेल लें।

  9. 9

    कड़ाही में घी गरम करें और धीमी आँच पर कचौड़ी को सुनहरा और करारा होने तक तल लें।

  10. 10

    इनको तल कर एक प्लेट मै निकाल लें सर्वकरने से पहले चाशनी को कचौड़ी के ऊपर डाल दे।
    कटे बादाम से सजा कर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

Similar Recipes