मिक्स दाल के पकौड़े (mix Dal ke pakode recipe in hindi)

Swapnil Sharma
Swapnil Sharma @cook_23587264
Ghaziabad

#rain
बारिश का मौसम और साथ मे पकौड़ेतो क्या बात हो। दाल के बने होने की वजह से यह पकौड़ेबहुत हैल्थी हैँ और बहुत क्रिस्पी भी। ज़रूर तरय करे।

मिक्स दाल के पकौड़े (mix Dal ke pakode recipe in hindi)

#rain
बारिश का मौसम और साथ मे पकौड़ेतो क्या बात हो। दाल के बने होने की वजह से यह पकौड़ेबहुत हैल्थी हैँ और बहुत क्रिस्पी भी। ज़रूर तरय करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट्स
8 सर्विंग
  1. 1/4 कटोरीचना दाल
  2. 1/4 कटोरीउड़द दाल
  3. 1/4 कटोरीधूलि मूंग
  4. 1/4 कटोरीहरी मूंग दाल
  5. 1/2 चम्मचजीरा
  6. 1/2 चम्मचनमक
  7. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/4 चम्मचहींग
  9. आवश्यकतानुसार ऑयल तलने के लिए
  10. 1बड़ा प्याज़ बारीक़ काटा
  11. 2हरी मिर्च बारीक़ कटी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट्स
  1. 1

    सबसे पहले सारी डालो को मिक्स कर ले और 3-4 बार पानी से अच्छी तरह धो ले और 2 घंटे के लिए भिगो दे

  2. 2

    फिर दाल भीग जाने के बाद उसका पानी निकाल दे व मिक्सी मे डाल कर डाल को दरदरा पीस ले

  3. 3

    उसके बाद प्याज़ और सारे मसाले डाल मे मिक्स कर दे अच्छी तरह।

  4. 4

    उसके बाद गैस ऑन करे व कड़ाई को गैस पर रखे व उसमे ऑयल डालकर गर्म करे जब ऑयल गर्म हो है तो उसमे चम्मच की सहायता से या हाथ से डाल के घोल को थोड़ा थोड़ा करके ऑयल मे डाले

  5. 5

    गोल्डन ब्राउन होने तक सिम गैस पर पकोड़ो को सेके व चटनी व टोमेटो सॉस के साथ सर्वे करे। बस अब हमारे मिक्स डाल पकौड़ेतैयार हैँ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Swapnil Sharma
Swapnil Sharma @cook_23587264
पर
Ghaziabad
मुझे खाना पकाना बहुत पसंद है घर मे सभी लोग मेरे हाथ का बना खाना खाना पसंद करते हैँ
और पढ़ें

Similar Recipes