दही बडे (Dahi bade recipe in hindi)

Priya Nagpal
Priya Nagpal @food_fantasy
Alwar, Rajasthan

#ebook2020
#state2
#utterpardesh
दही बडे सभी को बहुत आने वाली डिश है जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और मुलायम होते हैं और आसानी से घर पर बनाए जा सकते हैं।

दही बडे (Dahi bade recipe in hindi)

#ebook2020
#state2
#utterpardesh
दही बडे सभी को बहुत आने वाली डिश है जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और मुलायम होते हैं और आसानी से घर पर बनाए जा सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
6-7 सर्विंग
  1. 1 कटोरीमूंग की दाल
  2. 1/4 चम्मचबेकिंग पाउडर
  3. 1-2 हींग
  4. 1/4 चम्मचजीरा
  5. 4-5 चम्मचरिफाइंड ऑयल
  6. आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए
  7. 3-4 लीटरपानी
  8. 1 चम्मचनमक
  9. 1/4 चम्मचहींग
  10. 2 कटोरीदही
  11. 1 चम्मचचीनी
  12. चटनी के लिए
  13. 50-60 ग्रामबिना बीज की इमली
  14. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  15. स्वादानुसारकाला नमक
  16. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  17. 2 टेबल स्पूनबुरा
  18. गार्निश के लिए
  19. स्वादानुसारनमक
  20. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  21. स्वादानुसारजीरा पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    मूंग की दाल को 2घंटे के लिए 2-3 बार धो कर भीगो दे। यदि आपके पास समय कम हैं तो पानी को उबाल लें और फिर दाल भिगो दें इससे दाल जल्दी फूल जाएंगी।

  2. 2

    2घंटे बाद थोड़ा थोड़ा पानी डाल कर दाल को पीस लें बहुत ज्यादा मोटी और बहुत ज्यादा पतली नहीं करे। दाल पीस कर हींग, जीरा, बेकिंग पाउडर और 4-5 चम्मच रिफाइंड ऑयल डालकर मिला लें। तब तक तेल गरम होने रख दें।

  3. 3

    तेल के धुआ दार गर्म होने पर गैस बंद कर दें और फिर ठंडा होने पर गैस चालू करे और चम्मच की सहायता से बड़े तेल में डाले और लॉ फ्लेम पर तल लें।

  4. 4

    एक बड़े बर्तन में पानी गर्म करें और उसमें हींग और नमक डालें। बड़ों को एक प्लेट में निकाल लें थोड़ा ठंडा होने पर उन्हें पानी में डालकर 15-20 मिनट रेस्ट करने दे यह फूल कर मोटे हो जाएंगे।

  5. 5

    तब तक दही को चीनी डालकर फेट लें आप चाहे तो थोड़ा पानी डाल दें।

  6. 6

    इमली की चटनी के लिए इमली को 30-40 मिनट पहले गर्म पानी में भिगो दें। और थोड़ा सा पानी डालकर मिक्सी में पीस लें। पीस कर छान लें। फिर लाल मिर्च पाउडर, बुरा, काली मिर्च, नमक डालकर मिक्स कर लें। चटनी बन कर तैयार है।

  7. 7

    20 मिनट बाद हल्के हाथ से बड़ों से पानी निकाल कर प्लेट में रखे अब उपर से दही और चटनी डालें।

  8. 8

    अब लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर और नमक से गार्निश करें और सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priya Nagpal
Priya Nagpal @food_fantasy
पर
Alwar, Rajasthan
मै एक टीचर हूं मुझे टाइम बहुत कम मिलता हैं लेकिन मुझे जितना भी टाइम मिलता हैं उसमें मै कुछ नया बनाने का ट्राय करती हैं और अपने परिवार को खिलाती हैं
और पढ़ें

Similar Recipes