बेसन और घी लेफ्टओवर लड्डु(Besan aur ghee leftover laddu recipe in Hindi)

Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @Mrinalini1996
Palghar , Mumbai

#auguststar
#naya
इस लड्डु मे लेफ्टओवर से केवल 1/4 कप कम बेसन है जिस वजह से इसका टेस्ट बेसन के लड्डु के जैसा ही है लेकिन इसमें थोड़े लेफ्टओवर के ब्राउन स्पोट्स नजर आते है. यदि लेफ्टओवर का टेस्ट ज्यादा चाहिए तो बेसन की मात्रा कम करके बनाया जा सकता है लेकिन कलर थोड़ा डार्क आएगा.

बेसन और घी लेफ्टओवर लड्डु(Besan aur ghee leftover laddu recipe in Hindi)

#auguststar
#naya
इस लड्डु मे लेफ्टओवर से केवल 1/4 कप कम बेसन है जिस वजह से इसका टेस्ट बेसन के लड्डु के जैसा ही है लेकिन इसमें थोड़े लेफ्टओवर के ब्राउन स्पोट्स नजर आते है. यदि लेफ्टओवर का टेस्ट ज्यादा चाहिए तो बेसन की मात्रा कम करके बनाया जा सकता है लेकिन कलर थोड़ा डार्क आएगा.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

14-15 पीस
  1. 1.1/2 कप घी का लेफ्टओवर
  2. 1.1/4 कप बेसन
  3. 3/4 कपशक्कर
  4. 10इलायची
  5. आवश्यकतानुसार(करीब 4-5 छोटे चम्मच) मेल्टेड घी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले कड़ाही में घी बना ले.हर तीन चार मिनट में चलाते रहे तो कड़ाही में चिपकेगा नही. घी बनाने के बाद घी को छान कर हटा ले और घी के लेफ्टओवर को नाप ले. जितना लेफ्टओवर है उससे 1/4 कम बेसन ले.उस कड़ाही में जो भी लेफ्टओवर चिपके हुएँ है उसे चम्मच से हटा दें.कड़ाही के तली मे आधा चम्मच या फिर जो भी बचा हुँआ घी है,उसे रहने दे. कड़ाही को गैस पर रखे और उसमें बेसन डाल दे. उसे भुने, उसमें घी नही डालना है. हर दो मिनट में उसे चलाते रहे.

  2. 2

    जब तक बेसन भून रहा है तब तक बेसन का ध्यान रखते हुएँ शक्कर पीस ले, लेफ्टओवर पीस ले. लेफ्टओवर को बीच बीच में नीचे से चलाते हुँए पिसे, जितना बारीक हो पाएं उतना ही करें. बेसन को कलर चेन्ज होने और खूसुबु आने तक भुने.

  3. 3

    जब बेसन भून जाएँ तो उसमें घी का लेफ्टओवर डाल दे. उसे मिक्स कर दे.उसे मिक्स करने के बाद बेसन के छोटे छोटे दाने दिख सकते है. अब उसे ठंडा होने रख दे.

  4. 4

    इलायची छिलका निकल कर कूट लें. जब लड्डु बनाने की समाग्री बहुत ही हल्का सा गर्म रहे तो उसे हाथ से थोड़ा मसले जिससे बेसन के जो छोटे छोटे दाने है वो टुट जाएंगे. पीक 1 देखिए इसमें घी है जिस वजह से मुठ्ठी बाँधने से बँध रहा है. अब पिसा शक्कर और इलायची डालकर मिक्स कर दे. पिक 3 देखिए अभी भी ये मुठ्ठी बाँधने पर बँध रहा है लेकिन इसे शेप देने के लिए थोड़े घी की जरूरत है.

  5. 5

    घी बनाने के बाद जिस बरतन मे घी निकाला था उसमें या घी का लेफ्टओवर जिस बरतन मे रखा था उसमें थोड़ा भी घी बचा हो उसे इसमें मिक्स कर दे.गोल शेप देने की कोशिश करें. यदि शेप हो जाएँ तो ठीक है नही तो छोटे चम्मच से जरूरत के अनुसार मेल्टेड घी जो बनाया है उसे डाले और सभी का लड्डु बना दे और एक प्लेट में रख दे. मुझे इतने लड्डु बनाने में चार छोटे चम्मच घी की जरुरत पड़ी. एक दो घंटा खोले मे रहने दे फिर डब्बा मे भर दे. जब चाहे निकाल कर खाएँ और खाने दे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @Mrinalini1996
पर
Palghar , Mumbai
Cooking is my passion and I love trying new recipes. You can see my more recipe in this link 👇👇https://cookpad.wasmer.app/in-hi/users/27395258
और पढ़ें

Similar Recipes