चुकंदर पुलाव (Chukandar Pulav recipe in hindi)

 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96

#MRW
#W3
इसका टेस्ट बिल्कुल ओरिजनल पुलाव जैसा ही है केवल जिस तरह हल्दी अपना कलर चावल में दे देता है . उसी तरह इसमें बीटरूट का कलर है. हाॅ, खाने में जरूर चुकंदर के छोटे छोटे टुकड़े मुॅह में आते है . उसे यदि नहीं चाहे तो नहीं भी डाल सकती है,केवल कद्दूकस करके डाल दे .

चुकंदर पुलाव (Chukandar Pulav recipe in hindi)

#MRW
#W3
इसका टेस्ट बिल्कुल ओरिजनल पुलाव जैसा ही है केवल जिस तरह हल्दी अपना कलर चावल में दे देता है . उसी तरह इसमें बीटरूट का कलर है. हाॅ, खाने में जरूर चुकंदर के छोटे छोटे टुकड़े मुॅह में आते है . उसे यदि नहीं चाहे तो नहीं भी डाल सकती है,केवल कद्दूकस करके डाल दे .

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

3 सर्विग
  1. 1कटोरा चावल (3 व्यक्ति के अनुसार)
  2. 1/2चुकंदर
  3. 1मिडियम साइज‌ प्याज
  4. 1/4 कपया अन्दाज से मेल्टेड घी
  5. 1 टी स्पूनजीरा
  6. 2तेजपत्ता
  7. 5-5काली मिर्च, लौंग,हरी इलायची
  8. 2 छोटाटुकड़ा दालचीनी
  9. 5काजू
  10. 5बादाम
  11. 1/2 टी स्पूनदालचीनी पाउडर
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 2कटोरा पानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले चावल को धोकर एक छलनी के ऊपर रख कर जाली से ढक दे. जब चावल का पानी सूख जाएं तो प्याज़ को छिल कर धो लें और फिर लम्बाई में काट लें. कुकर गर्म करके उसमें घी डालें घी के मेल्ट होते ही जीरा डाल दे. जीरा जब हल्का चटक जाएं तो उसमें प्याज़ डाल दे. उसे धीमी आंच पर हल्का लाल होने तक भूनें.

  2. 2

    काजू बादाम को लम्बाई दो टुकड़े में काट लें. जब प्याज़ भून जाएं तो उसमें काजू बादाम डालकर थोड़ी देर भूनें और फिर उसमें चावल डाल दे. चावल को भी धीमी आंच पर करीब 5 मिनट भूनें जितना सिम्पल पुलाव के लिए भूनती है. जब तक चावल भून रहा हो तब तक थोड़े से चुकंदर को छोटे टुकड़े में काट लें और बाकी को कद्दूकस कर लें.

  3. 3

    चावल भून जाने के बाद चुकंदर डाल कर अच्छे से मिक्स करें और उसमें पानी डाल दे. लौंग, दालचीनी, काली मिर्च, हरी इलायची और तेजपत्ता डाल दे.

  4. 4

    नमक और दालचीनी पाउडर डालकर मिक्स करें और कुकर का ढक्कन बन्द कर दे. तेज ऑच पर एक सीटी होने या जो चावल यूज कर रही है वो जितनी देर में पकता है उतनी समय के बाद गैस बंद कर दे. कुकर को अपने आप ठंडा होने दें. जब ठंडा हो जाए तो ढक्कन खोल कर पहले अच्छे से मिक्स करें और फिर सर्व करें.

  5. 5

    मैंने इसके साथ सर्व करने के लिए आलू दम बनाया है. आप अपनी पसंद कोई भी ग्रेवी वाली स्पेशल सब्जी बना लें. साथ में रायता, सलाद और पापड़ भी बना ले. इस पुलाव का कलर हल्का लाल है. स्टील के प्लेट का पिक बचे चावल का रात में लिया गया है और दूसरे का दिन में इसलिए सनलाइट की वजह से दोनों के कलर में थोड़ा अन्तर है. स्टील के प्लेट में पुलाव का कलर जैसा दिख रहा है वैसा ही पुलाव बना है (यह पिक जल्दबाजी में ली हुॅ).

  6. 6

    #नोट -- ज्यादा लाल कलर के लिए चुकंदर ज्यादा मात्रा में यूज करें.

  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96
पर

Similar Recipes