मेडू बडा़ (Medu Bada Recipe In Hindi)

Archana Narendra Tiwari
Archana Narendra Tiwari @cook_21889596

#ebook2020
#state 3
#auguststar
#naya
मेड़ू वड़ा दक्षिण भारत की प्रसिद्ध रेसिपी है जो डीप फ्राई होने की वजह से बेहद क्रिस्पी होती है और इसमें पिसी हुई उड़द दाल का पारंपरिक फ्लेवर मौजूद रहता है। नाश्ते की इस रेसिपी को आप चाहें तो सांबर या चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं

मेडू बडा़ (Medu Bada Recipe In Hindi)

#ebook2020
#state 3
#auguststar
#naya
मेड़ू वड़ा दक्षिण भारत की प्रसिद्ध रेसिपी है जो डीप फ्राई होने की वजह से बेहद क्रिस्पी होती है और इसमें पिसी हुई उड़द दाल का पारंपरिक फ्लेवर मौजूद रहता है। नाश्ते की इस रेसिपी को आप चाहें तो सांबर या चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25-30 मिनट
2-3 लोग
  1. 1 कपउड़द दाल
  2. 1प्याज बारीक कटी हुई
  3. 1 इंचअदरक का टुकडा़
  4. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  5. 10-12कडी़ पत्ता
  6. 1 टी स्पूनजीरा
  7. 1 चुटकीहींग
  8. 2 चम्मचतेल गुनगुना
  9. स्वाद अनुसारनमक
  10. आवश्यकतानुसार तेल बडे़ तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

25-30 मिनट
  1. 1

    उड़द दाल को करीब 1 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रखें |1 घंटे के बाद दाल को पानी से निकालकर मिक्सी में पीस लें। दाल पीसते वक्त ध्यान रखें कि इसमें ज्यादा पानी न डालें। अगर दाल पीसते वक्त फंसने लगे तो थोड़ा पानी डाल दें।उड़द दाल के तैयार पेस्ट को एक अलग बर्तन में निकाल लें।

  2. 2

    तैयार पेस्ट में बारीक कटा प्याज,अदरक,बारीक कटी हुई हरी मिर्च,हींग,नमक और करी पत्ता डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें।अब इसमें 2 चम्मच गुनगुना तेल डाल कर अच्छे से मिला लेंगे |

  3. 3

    अब एक गहरी कढ़ाई लें और उसमें तेल गर्म करें।अपने हाथों को गीला करें और उड़द दाल के मिश्रण का थोड़ा सा हिस्सा हथेली पर रखें और एक, उंगली की मदद से उसके बीच में गोल छेद कर दें और फिर सावधानी के साथ उसे कढ़ाई में गर्म हो रहे तेल में डाल दें।

  4. 4

    वड़े को दोनों तरफ से पलट कर अच्छी तरफ से फ्राई कर लें।जब सारे बडे़ तल जाएं तब इसे गरमा गरम सांबर या चटनी के साथ सर्व करें और मजे से चाय के साथ खाएं और खिलाएं |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Archana Narendra Tiwari
Archana Narendra Tiwari @cook_21889596
पर

Similar Recipes