मखाने की खीर (Lotus seeds pudding)

shivani sharma
shivani sharma @cook_25487809
कोलकाता

#aman हेलो everyone आज की हमारी डिश है मखाने की खीर जिसको आप कभी भी बना कर खा सकते हैं या फिर उपवास में भी बना सकते ये बहुत ही healthy डिश है तो आइये देखते हैं इसे कैसे बनाते हैं और इसे बनाने के लिए हमे किन चिजो कि जरूरत हैं

मखाने की खीर (Lotus seeds pudding)

#aman हेलो everyone आज की हमारी डिश है मखाने की खीर जिसको आप कभी भी बना कर खा सकते हैं या फिर उपवास में भी बना सकते ये बहुत ही healthy डिश है तो आइये देखते हैं इसे कैसे बनाते हैं और इसे बनाने के लिए हमे किन चिजो कि जरूरत हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
4 लोग
  1. 4बडा कप दूध
  2. 250 ग्राममखाना
  3. 50 ग्रामकाजू
  4. 50 ग्रामकिशमिश
  5. 25 ग्रामपीसता बादाम
  6. 1/2 कपचीनी (पीसी हुई)
  7. 1 छोटा चम्मचइलाइची पाउडर
  8. 1 कपदेशी घी

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    मखाने की खीर बनाने के लिए सबसे पहले हम एक कढाही गर्म करेंगे उसमें एक बड़ा चम्मच घी डालेंगे और हम अपने मखाने को धीमी आंच पर हल्का सा फ्राई कर लेंगे और फ्राई करने के बाद उसे एक प्लेट में निकाल देंगे

  2. 2

    मखाने निकालने के बाद फिर उसी कढ़ाई में 1 बड़े चम्मच और घी डालेंगे फिर उसमें हमारे जितने भी ड्राई फ्रूट्स हैं सबको धीमी आंच पर हल्का सा फ्राई कर लेंगे और उसे एक प्लेट में निकाल कर अलग रख देंगे

  3. 3

    फिर हम अपनी ड्राई फ्रूट्स को अच्छे से फ्राई करके एक प्लेट में रख देंगे उसके बाद उसी कढ़ाई में हम दूध डाल देंगे और उसे धीमी आंच पर उबलने देंगे दूध डालने के बाद हम थोड़ी देर के बाद हम उसमें 5से 6 केसर के धागे डाल देंगे जिससे हमारे दूध का कलर निखर कर आए और खाने में भी स्वादिष्ट लगे

  4. 4

    जब हमारा दूध हल्का गाढ़ा हो जाए तो हम उसमें मखाने को मिक्सी में एक बार बारीक होने के लिए अच्छे से चला देंगे और उसे दूध में डाल देंगे दूध में डालने के बाद हम धीमी आंच पर मखाने को अच्छे से मिलाते रहेंगे जब तक हमारा मखाना अच्छे से पक ना जाए जब हमारा मखाना अच्छे से दूध में मिल जाए और हमारे दूध गाढ़ा होने लगे तो हम उस में चीनी डाल देंगे आप अपने टेस्ट के हिसाब से चीनी डालें आपको जितना मीठा पसंद है

  5. 5

    जब हमारी चीनी अच्छे से मिल जाए तो हम अपने सारे ड्राई फ्रूट को खीर में डाल देंगे और अच्छे से मिला देंगे उसके बाद हम उस में इलायची पाउडर डालेंगे और इलायची पाउडर डालने के बाद हम उसे धीमी आंच पर अच्छे से करीब 10 मिनट के लिए तक चलाए जैसे ही हमारा खीर गाढ़ा हो जाए गैस बंद करके ठंडा करले तो तैयार है हमारे मखाने की खीर इसे आप जब मर्जी बना कर खा सकते हैं और साथ ही साथ आप इसे व्रत में किसी पूजा पाठ में कभी भी बनाकर इसे इंजॉय कर सकते हैं थैंक यू

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
shivani sharma
shivani sharma @cook_25487809
पर
कोलकाता
नमस्कार मेरा नाम शिवानी है और मुझे खाने बनाने से बहुत ही ज्यादा प्यार है मुझे अच्छे-अच्छे खाना बनाना और लोगों को खुश करना खाने के जरिए बहुत अच्छा लगता है आप लोग भी मेरी रेसिपीज को पसंद करें और ट्राई करें थैंक यू😘
और पढ़ें

Similar Recipes