सूजी के उत्तपम नारियल की चटनी (Suji ke uttapam nariyal ki chutney recipe in Hindi)

Anjali Gupta
Anjali Gupta @cook_25037456
Shahdol (M.P.)
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. उत्तपम के लिए
  2. 1 कपसूजी
  3. 1 कपदही
  4. 1टमाटर (बारीक कटी हुई)
  5. 1प्याज (बारीक कटी हुई)
  6. 1टुकडा़ अदरक (किसा हुआ)
  7. 2हरी मिर्च (कटी हुई)
  8. 2 बडा़ चम्मच हरा धनिया (कटा हुआ)
  9. जरुरत के अनुसारपानी
  10. जरुरत के अनुसारतेल तलने के लिए
  11. चटनी के लिए
  12. 1 कपताजा नारियल (कटा हुआ)
  13. 1 टी स्पूनअदरक (किसा हुआ)
  14. 2हरी मिर्च (कटी हुई)
  15. 1 टेबल स्पूनदही
  16. 1 टेबल स्पूननींबू का रस
  17. स्वादानुसारनमक
  18. 1/2 टी स्पूनजीरा
  19. 1/4 टी स्पूनराई
  20. 5-7करी पत्ते
  21. 1सूखा लाल मिर्च
  22. 1 टी स्पूनतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बाउल मे सूजी,दही और नमक डालकर अच्छे से मिक्स करे इसमे हल्का सा पानी मिलाए और इड़ली के बैटर जैसा तैयार कर ले।

  2. 2

    बैटर मे प्याज,टमाटर,अदरक,हरी मिर्च,हरा धनिया सभी थोडा़- थोडा़ डालकर मिक्स कर ले और बाकी का बचाकर अलग रख ले।

  3. 3

    मीडियम आंच मे एक पैन मे तेल गरम करे तेल गरम होते ही इसमे बैटर डालके फेलाकर 1 मिनट तक पकाले फिर इसके ऊपर सभी सब्जिया डालकर 2 मिनट तक सेके।

  4. 4

    अब हल्का सा तेल छिडकर इसे पलट दें और दूसरे साइड से भी सेंक ले।

  5. 5

    मिक्सी के जार मे नारियल,दही,नीबूं का रस,नमक और 1/2 कप पानी डालकर इसे चिकना पीस ले।

  6. 6

    अब एक छोटे से पैन मे तेल डालकर गरम करे फिर इसमे राई,जीरा,सूखी लाल मिर्च,हरी मिर्च व करी पत्ते डाले।

  7. 7

    10 सेकंड के बाद पैन को गैस से हटा दें और तुरंत नारियल के पेस्ट के ऊपर तड़का डालकर अच्छी तरह मिलाए।

  8. 8

    गरम- गरम उत्तपम के साथ नारियल की चटनी परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anjali Gupta
Anjali Gupta @cook_25037456
पर
Shahdol (M.P.)

Similar Recipes