सूजी उत्तपम (Suji Uttapam recipe in Hindi)

Sushmita Shah
Sushmita Shah @cook_20894669

#मार्च #HW

सूजी उत्तपम (Suji Uttapam recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#मार्च #HW

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपसूजी
  2. 3/4 कपदही
  3. 2-3 टेबल स्पूनतेल
  4. 2 टेबल स्पूनहरा धनिया (बारीक कटा हुआ)
  5. 1टमाटर (बारीक कटा हुआ
  6. 1/2 शिमला मिर्च (बारीक कटी हुई)
  7. 1हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  8. 1 इंचअदरक टुकडा़ (कद्दूकस किया हुआ, या बारीक कटा हुआ)
  9. 1/2 छोटी चम्मच या स्वादानुसारनमक
  10. 1/4 छोटी चम्मचराई

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बड़े बर्तन में सूजी निकाल लीजिए इसमें दही डालकर मिक्स कीजिए और थोडा़ सा पानी डाल कर पकौड़े के घोल जैसा बैटर बना कर तैयार कर लीजिए.घोल में नमक, अदरक, हरी मिर्च डालकर मिला दीजिए और 10 -15 मिनिट के लिए रख दीजिए ताकि बैटर फूल कर तैयार हो जाए. दूसरे बड़े प्याले में शिमला मिर्च, और टमाटर को डाल कर, मिला कर, रख लीजिए.

  2. 2

    तवा गैस पर रख कर गरम कीजिये, तवे पर एक छोटी चम्मच तेल डाल कर कलछी से चारों ओर फैलाइये. थोडी़ सी राई डाल दीजिए, राई चटकने पर, बैटर से 2 चम्मचे घोल लेकर गरम तवे पर डालिये और चमचे से एक जैसा थोड़ा मोटा उत्तपम फैलाइये. उत्तपम के ऊपर सब्जियां लेकर

  3. 3

    सब्जियों की तरफ से भी उत्तपम को मीडियम आग पर, सब्जियों के पकने और सतह पर हल्की ब्राउन चित्ती आने तक सेक लीजिये. उत्तपम को प्लेट में निकालिये और इसी तरह बाकी के उत्तपम भी बना कर तैयार कर लीजिए.
    गरमा गरम उत्तपम धनिये की चटनी के साथ परोसिये और खाइये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sushmita Shah
Sushmita Shah @cook_20894669
पर

कमैंट्स

Similar Recipes