ब्रेड कटलेट (bread cutlet)

shivani sharma
shivani sharma @cook_25487809
कोलकाता

#auguststar #30 हेलो दोस्त आज कि हमारी डिश है bread cutlet जो हमारा टी टाइम स्नैक्स भी बोल सकते हैं यह 10 से 15 मिनट में बनकर झटपट तैयार हो जाती है और खाने में बहुत ही ज्यादा कुरकुरी टेस्टी लगती है अगर आपके घर पर अचानक मेहमान आ जाए आप इसे झटपट बनाकर Sarv कर सकते हैं तोआइये देखते हैं इसे कैसे बनाते हैं और इसे बनाने के लिए हमें क्या-क्या चाहिए

ब्रेड कटलेट (bread cutlet)

#auguststar #30 हेलो दोस्त आज कि हमारी डिश है bread cutlet जो हमारा टी टाइम स्नैक्स भी बोल सकते हैं यह 10 से 15 मिनट में बनकर झटपट तैयार हो जाती है और खाने में बहुत ही ज्यादा कुरकुरी टेस्टी लगती है अगर आपके घर पर अचानक मेहमान आ जाए आप इसे झटपट बनाकर Sarv कर सकते हैं तोआइये देखते हैं इसे कैसे बनाते हैं और इसे बनाने के लिए हमें क्या-क्या चाहिए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 minute
दो लोग
  1. 4पीस ब्रेड
  2. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  3. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  4. थोड़ी सी धनिया पत्ती बारीक कटी हुई
  5. 2 चुटकीहल्दी
  6. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 4 चम्मचबेसन
  8. तलने के लिए तेल
  9. नमक स्वाद अनुसार

कुकिंग निर्देश

15 minute
  1. 1

    ब्रेड कटलेट बनाने के लिए सबसे पहले आम ब्रेड को 1 चौकों की सहायता से 4 भाग में काट लेंगे

  2. 2

    चार भाग में काटने के बाद हम प्याज़ हरी मिर्च धनिया पत्ती और बेसन को निकाल लेंगे

  3. 3

    फिर एक कटोरी में बेसन हल्दी नमक मिर्ची धनिया पत्ती प्याज़ और थोड़ा पानी डालकर गाढ़ा घोल बना लेंगे हमें बेसन के घोल को बिल्कुल भी पतला नहीं करना है वरना हमारे ब्रेड में बेसन का घोल चिपके गा नहीं फिर उस घोल में बेड के टुकड़े को डालकर दोनों तरफ अच्छे से घोल को लगा देंगे बस ध्यान रखें ब्रेड के टुकड़े को हमें बेसन के घोल में ज्यादा देर तक डुबोकर नहीं रखना है वरना हमारा ब्रेड सारा बेसन सोख लेगा और ब्रेड पूरा गीला हो जाएगा

  4. 4

    फिर एक कढ़ाई में तेल गर्म करके सारे ब्रेड को ब्राउन होने तक तल लें बस तैयारी हमारे ब्रेड कटलेट आप इसे कोई भी सॉस चटनी के साथ खा सकते हैं तो इंजॉय करें अपने परिवार के साथ thank you

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
shivani sharma
shivani sharma @cook_25487809
पर
कोलकाता
नमस्कार मेरा नाम शिवानी है और मुझे खाने बनाने से बहुत ही ज्यादा प्यार है मुझे अच्छे-अच्छे खाना बनाना और लोगों को खुश करना खाने के जरिए बहुत अच्छा लगता है आप लोग भी मेरी रेसिपीज को पसंद करें और ट्राई करें थैंक यू😘
और पढ़ें

Similar Recipes