तिरंगी बेड़मी (tirangi bedmi recipe in Hindi)

Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234

#auguststar
#kt
मैंने बेड़मी को तीन रंग का बनाया है| यह देखने में सुन्दर लगती हैँ |खाने में भी स्वादिष्ट है|

तिरंगी बेड़मी (tirangi bedmi recipe in Hindi)

#auguststar
#kt
मैंने बेड़मी को तीन रंग का बनाया है| यह देखने में सुन्दर लगती हैँ |खाने में भी स्वादिष्ट है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घण्टा
4लोग
  1. 3 कपमैदा
  2. 1 कपगेहूँ का आटा
  3. 3 चम्मचऑयल
  4. 1 कपधुली उड़द दाल
  5. 1 चम्मचसौंफ पाउडर
  6. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 2बूँदहरा रंग
  10. 2बूँदलाल रंग
  11. 2बूँदपीला रंग

कुकिंग निर्देश

1घण्टा
  1. 1

    दाल को छान कर गीले कपडे से पौंछ ले |मिक्सी में पीस कर पाउडर बना ले साथ में धनिया पाउडर, नमक, लाल मिर्च पाउडर, सौंफ पाउडर मिला ले और एक बार और मिक्सी में चला ले पानी के साथ आटे की तरह गूँथ ले |आटा थोड़ा ढीला रहने दे क्योंकि रख कर आटा सख्त हो जाता है|स्टफ़िंग तैयार है|

  2. 2

    मैदा और गेहूँ का आटा मिलाये | 1टीस्पून नमक मिलाये आटे के तीन हिस्से करें |तीनोहिस्सों में एक -एक टीस्पून ऑयल मिलाये एक हिस्से में हरा रंग, दूसरे हिस्से में पीला रंग तीसरे हिस्से में लाल रंग मिलाये और सॉफ्ट आटा गूँथ ले |20 मिनिट ढक कर रखे |

  3. 3

    आटे की तीन लोई बनाएं तीन रंगों की रोटियां बिना आटा लगाये बेल ले| पहले हरे रंग की रोटी फिर पीले रंग की रोटी और फिर लाल रंग की रोटी एक के ऊपर एक रखे और तीनो को दबा कर थोड़ा सा बेल ले | रोटी को रोल करके बेलनाकार बना ले और टुकड़ों में काटे |

  4. 4

    हर टुकड़े को थोड़ा दबाये और बेल ले थोड़ा सी स्टफ़िंग भरे और रोटी को बंद करें |अब पूरी की तरह बेल ले |कढाई में ऑयल डालें ऑयल गरम होने पर सारी बेड़मी तल ले | उबले आलू की सब्जी के साथ सर्व करें |मैंने सब्जी बिना टमाटर के बनाई है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234
पर

Similar Recipes