लुची आलूर दम

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#ebook2020
#state4
Post1
#auguststar
#30
उत्तर भारत की आलू पूरी बंगाल आ कर लुची आलूर दम हो जाती है और इसके स्वाद में भी अंतर आता है बंगाली आलूर दम शक्कर को कैरमालइजड किया जाता है । जिससे आलू की सब्जी का स्वाद अनोखा होता है और उसके साथ लुची ।

लुची आलूर दम

#ebook2020
#state4
Post1
#auguststar
#30
उत्तर भारत की आलू पूरी बंगाल आ कर लुची आलूर दम हो जाती है और इसके स्वाद में भी अंतर आता है बंगाली आलूर दम शक्कर को कैरमालइजड किया जाता है । जिससे आलू की सब्जी का स्वाद अनोखा होता है और उसके साथ लुची ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20-30मिनट
2-3 सर्विंग
  1. लुची के लिए आवश्यक सामग्री
  2. 1 कटोरीमैदा
  3. 1 चम्मचतेल
  4. नमक स्वादानुसार
  5. तेल आवश्यकता अनुसार तलने के लिए
  6. आलूर दम के लिए
  7. 3उबालें हुआ आलू
  8. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  9. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  10. 2 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  11. 1 चम्मचशक्कर
  12. 1 टी स्पूनजीरा पावडर
  13. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  14. 1 टी स्पूनगरम मसाला
  15. 1/2 टी स्पूनजीरा
  16. 2-3लौंग
  17. 1तेज़ पत्ता
  18. 1 छोटाटुकड़ा दालचीनी
  19. 2-3काली मिर्च
  20. 1हरी इलायची और
  21. नमक स्वादानुसार
  22. 2 चम्मचसारसों का तेल
  23. थोड़ी सी धनिया पत्ती (मैंने सूखी धनिया पत्ती का उपयोग किया है)

कुकिंग निर्देश

20-30मिनट
  1. 1

    उबालें हुए आलू को छिल कर उसके छोटे छोटे पीस में कट कर ले। अब एक कढाई में तेल गर्म कर उसमें जीरा,लौंग, काली मिर्च, हरी इलायची डाले और भून ले ।

  2. 2

    फिर इसमे शक्कर मिला ले और उसे भूर होने तक भून ले फिर इसमे थोड़ा सा पानी मिला ले और उसमें बाद अदरक, लहसुन, हरी मिर्च,प्याज का पेस्ट मिला ले और सभी को अच्छी तरह से भून ले । फिर इसमे उबालें और कटे हुए आलू मिला कर थोड़ा देर भून ले ।

  3. 3

    अब इसमे लाल मिर्च पाउडर,धनिया पावडर, गरम मसाला, जीरा पावडर,नमक सभी को मिला ले और थोड़ी देर तक पकाए फिर इसमे थोड़ा सा पानी मिला ले बारीक कटे टमाटर मिला कर पकाए । और जब सब्जी की ग्रेवी थोड़ा गाढ़ा हो जाए तब गैस बंद कर दे और ऊपर से थोड़ी सुखी धनिया पत्ती डाल दे । तैयार है हमारी आलूर दम

  4. 4

    लुची के लिए एक बर्तन में मैदा,स्वाद अनुसार नमक, और तेल को अच्छी अच्छी तरह से मिक्स कर ले और उसमें थोड़ा थोड़ा पानी मिलतें हुए आटा गूँथ लें आटा । आटा को 10-15 मिनट तक ढक कर रख दें ।

  5. 5

    अब आटे की छोटी छोटी लोई ले कर, पूरी बेल ले ।

  6. 6

    कढाई में तेल गर्म कर उसमें सभी को पूरी को दोनों तरफ से हल्का सुनहरा होने तक तल ले । बंगाली लुची थोड़ा सा सफेद ही रहती है ।

  7. 7

    इसी तरह से सभी लुची पूरी को तल ले ।

  8. 8

    गरमागरम लुची पूरी को आलूर दम सब्जी के साथ परोसें बहुत ही स्वादिस्ट और एकदम अलग सी मीठी आलू की सब्जी का आनन्द ले 😊🙏🏼

  9. 9
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes