गोलगप्पा (golgappa recipe in Hindi)

Pushpa devi
Pushpa devi @cook_25565860
Nawadih

ये सभी को बहुत पसंद है लेकिन लॉक डाउन में बाहर खाना सही नही है इसलिए घर मे बनायें और एंजॉय करें #loyalchef

गोलगप्पा (golgappa recipe in Hindi)

ये सभी को बहुत पसंद है लेकिन लॉक डाउन में बाहर खाना सही नही है इसलिए घर मे बनायें और एंजॉय करें #loyalchef

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घन्टा
4 लोग
  1. 100 ग्रामसूजी
  2. 100 ग्रामआटा
  3. 1/2 लीटररिफाइंड
  4. 1 चुटकीमीठा सोडा
  5. आवश्यकतानुसारपानी आटा तैयार करने के लिए

कुकिंग निर्देश

एक घन्टा
  1. 1

    एक परात लेगें उसमें सूजी ओर आटा लेगें एक चुटकी सोडा डाल देगें ओर एक गिलास गुनगुना पानी लेगें और थोड़ा थोड़ा पानी डाल के आटा लगायेंगे हम टाइट आटा लगायेंगे पर उसे मसलेगें अच्छी तरह बहुत अधिक टाइट नही और उसे मलमल के कपड़े को भींगा के ढक देगें एक घन्टे के लिए बीच बीच मे आटा को एक दो बार मसाला लेगें एक घन्टे के बाद हम बिल्कुल छोटी छोटी लोई काट लेगें एक बार मे दस के लगभग लोई काटेंगे ओर बचे हुए आटा फिर से ढक देगें अब हम लोई को छोटे छोटे पेडे जैसा बना लेगें

  2. 2

    फिर उसे हम चकले पे छोटी छोटी बेलन से पूरी बना लेगें पूरी बहुत पतली नही होनी चाहिए और न ही अधिक मोटी फिर एक सूती गमछे को भींगा के निचोड़ के बिछा लेगें उसी पे हम पूरी बेल बेल के रखते जायेंगे और वही आधी गमछे से ढकते जायँगे इसी तरह हम सारी पूरी तैयार कर लेगें अब गैस जलायेंगे कढ़ाई चढायें रिफाइंड डालें तेल बिल्कुल गर्म होने दीजिए

  3. 3

    जब तेल गर्म हो जाए आंच मिडिम फिर हम एक बार में5या6 पूरी को हथेली पे रखेंगे पर ध्यान ये देना है कि पूरी का नीचे वाला तह तेल में भी नीचे ही रहे तभी पूरी फूलेगी ओर हम एक एक करके पूरी को तेल में डालेगें अगर इस तरह से पूरी डालियेगा तो सारी पूरी फूलेगी ओर हम उसे उलट पुलट के कुरकुरा शेक लेगें ओर निकालते जायेंगे जब सारी पूरी बन जाए तब हम एक प्लास्टिक लेगें उसमें सारे गोलगप्पे को रख देगें ओर उसे सील कर देगें बस जब खाने की इच्छा हो आलू ओर हरे मूंग का मसाला बना लें हरे धनिये ओर पुदीने वाली पानी बना लें और

  4. 4

    अपने परिवार के साथ इंजॉय करें मेरे बच्चे तो कहते हैं मुझे तो तुम्हारे हाथ का ही बना गोलगप्पे खानी है और बच्चे कहें ओर मैं न बनाऊ अइसा तो हो नही सकता

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pushpa devi
Pushpa devi @cook_25565860
पर
Nawadih
खाना बनाना मुझे बहुत पसंद है और अपने बच्चो और परिवार को तरह तरह की रेसिपी बना कर खिलाने में मुझे और भी ज्यादा खुशी मिलती है।
और पढ़ें

Similar Recipes