हिमाचली डिश सिद्धू (himachali dish siddu recipe in Hindi)

vandana
vandana @vandanacooks
Bareilly

#ebook2020#state6
#auguststar#time
यह मैंने बिना खमीर के बनाई है यह हिमाचल की फेमस डिश है वहां पर नाश्ते में खाई जाती है और इसकी फीलिंग कई तरह की बनाई जाती है अखरोट बादाम आप इसमें सब्जियां भी भर सकते हो और इसे मैदा से भी बना सकते हैं तो आप लौंग भी ट्राई करो यह बहुत ही अच्छी बनी

हिमाचली डिश सिद्धू (himachali dish siddu recipe in Hindi)

#ebook2020#state6
#auguststar#time
यह मैंने बिना खमीर के बनाई है यह हिमाचल की फेमस डिश है वहां पर नाश्ते में खाई जाती है और इसकी फीलिंग कई तरह की बनाई जाती है अखरोट बादाम आप इसमें सब्जियां भी भर सकते हो और इसे मैदा से भी बना सकते हैं तो आप लौंग भी ट्राई करो यह बहुत ही अच्छी बनी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपगेहूं का आटा
  2. 2 चम्मचदेसी घी
  3. 1 चम्मचचीनी
  4. 1 (1/4 चम्मच)सोडा
  5. 1/2 चम्मचनमक
  6. आवश्यकतानुसारगुनगुना पानी
  7. फीलिंग के लिए
  8. 200 ग्रामउड़द की धुली हुई दाल
  9. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1/2 चम्मचहल्दी
  12. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  13. आवश्यकतानुसारथोड़ा धनिया कटा हुआ
  14. स्वाद अनुसारनमक
  15. 1 चुटकीहींग
  16. आवश्कता अनुसारअपने हिसाब से देसी घी
  17. 2 चम्मचदही

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दाल को रात भर पानी में भिगोकर रखें

  2. 2

    आटे में चीनी सोडा और घी नमक और दही मिलाकर गुनगुने पानी से गोंधले और 2 से 3 घंटे के लिए गर्म जगह मैं ढककर रख दें

  3. 3

    अब दाल में हल्दी मिर्च धनिया हरी मिर्च हरा धनिया नमक हींग मिलाकर स्टफ़िंग तैयार कर ले

  4. 4

    अब आटे के बड़े बड़े गोले बना लें इसके लिए थोड़ी मोटी रोटी ही बनाए

  5. 5

    पूड़ी के साइज की रोटी बेल कर इस के आधे हिस्से में दाल रखें और आधा हिस्सा उसके ऊपर से रखकर कांटे की सहायता से दवा दे

  6. 6

    कुछ कचौड़ी की तरह बनाएं एक लोरी लें और कटोरी की तरह बनाएं मैं दाल वाली फीलिंग भर के बंद कर दे गोल ही रहने दे हिमाचल में सिद्धू दो तरह से बनाए जाते हैं

  7. 7

    एक बर्तन में पानी गर्म करके चलनी के ऊपर तेल लगाएं और सिद्धू को अलग अलग रखें 20 मिनट तक स्टीम कर लें इसे हरी चटनी के साथ सर्व करें

  8. 8

    स्टीम करने के बाद इन्हें प्लेट में निकाल ले और ऊपर से देसी घी लगाएं और बीच से काटकर गर्मागर्म सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
vandana
vandana @vandanacooks
पर
Bareilly
आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes