हिमाचली चना मदरा (himachali chana madra recipe in Hindi)

Shubha Rastogi
Shubha Rastogi @HarshAman
Lucknow

#ebook2020,#state6

हिमाचली चना मदरा हिमाचल की लोकप्रियडिश है इसे साबुत मसाले व दही से बनाया जाता है और इसे रोटी व चावल के साथ सर्व किया जाता है ।

हिमाचली चना मदरा (himachali chana madra recipe in Hindi)

#ebook2020,#state6

हिमाचली चना मदरा हिमाचल की लोकप्रियडिश है इसे साबुत मसाले व दही से बनाया जाता है और इसे रोटी व चावल के साथ सर्व किया जाता है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीकाबुली चना
  2. 1/2 कटोरीदही
  3. 1 चुटकीभर हींग
  4. 1/2 चम्मचजीरा
  5. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 2बड़ी इलायची
  7. 6-7काली मिर्च
  8. 4लौंग
  9. 1 छोटाटुकड़ा दाल चीनी का
  10. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 6-7किशमिश
  13. 4 चम्मचदेशी घी
  14. 1-2तेज पत्ता
  15. 1 चुटकीभर सोडा
  16. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बरतन में चने को 7-8घंटे के लिए भिगो देते हैं उसके बाद कुकर में चना,सोडा, नमक व पानी डालकर 5-6सीटी दिलाते हैं जब गल जाए तो एक बाउल में निकाल लेते है ।

  2. 2

    सभी खड़े मसालों को मिक्सी में दरदरा पीस लेते हैं ।कढाई में तेल गर्म करके हींग जीरा और हल्दी डालकर सभी मसाले डालकर भून लेते हैं भुन जाने परचने व दही फेट कर डालते हैं और 2मिनट तक भूनते है साथ मे किशमिश भी डाल देते है ।

  3. 3

    सबसे अंत में धनिया पाउडर डालते हैं चने को बराबर चलाते रह्ते हैं जब तक गाढा न हो जाए

  4. 4

    हिमाचली चना मदरा तैयार हैं इसेरोटीव चावल के साथ गर्मा गर्म सर्व करें और सर्व करते समय ऊपर से हरी धनिया से गार्निश करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shubha Rastogi
Shubha Rastogi @HarshAman
पर
Lucknow

Similar Recipes