गाजर  हलवा (दिल से) (Gajar halwa (Dil se) recipe in Hindi)

Sushma Zalpuri Kaul
Sushma Zalpuri Kaul @cook_8116978
Lucknow
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपगाजर कद्दूकस की हुई
  2. 1 कपदूध
  3. 1-1/2 कपघी
  4. 3/4 कपशक्कर
  5. आवश्यकता अनुसारसूखा मेवा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    गाजर को धोकर कस्स लें,एक भारी तले की कड़ाही ऑन फ्लेम पर रखें.

  2. 2

    कढाई में घी डालकर,गाजर डालें,और चम्मच से चलाते हुए ५ मिनट तक गाजर भून लें.

  3. 3

    अब उसमें दूध डालें और उबलने के लिए रख दें.जब मिश्रण उबलने लगे,आंच धीमी कर दें.

  4. 4

    बीच-बीच में हलवे को चम्मच से चलाते रहे,जिससे हलवा तले में ना लगे.

  5. 5

    जब दूध सूखकर मिश्रण गाडा लगे,तब शक्कर डालकर मिलाए,जब शक्कर मिश्रण में घुल जाए,तब फ्लेम ऑफ करें.

  6. 6

    गाजर हलवा बनाकर मैने दिल की शेप में पेश किया उप्पर से सूखा मेवा भी डाल सकते हैं,सजावट के लिए.ये हलवा मीठा तो है ही,साथ में मुलायम भी है

  7. 7

    यह मीठा व्यंजन घर में आसानी से बन जाता है और बच्चों से लेकर बूडों को पसंद आता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sushma Zalpuri Kaul
Sushma Zalpuri Kaul @cook_8116978
पर
Lucknow
cooking:My Hobby-love
और पढ़ें

Similar Recipes