पनीर भूर्जी दो प्याजा विथ बटर नान

ANJANA GUPTA
ANJANA GUPTA @AnjanaKiRasoi

#sep #pyaz
(आज कल प्याज़ का थीम चल रहा है तो मैंने भी पनीर भूर्जी दो प्याजा बनाई हूँ साथ मे नान भी है जो कि कलोनजी डाल कर बनाई हूँ वो भी तो प्याज़ प्याज़ का बीज है इसलिए वो भी रेसिपी मे डाली हूँ)

पनीर भूर्जी दो प्याजा विथ बटर नान

#sep #pyaz
(आज कल प्याज़ का थीम चल रहा है तो मैंने भी पनीर भूर्जी दो प्याजा बनाई हूँ साथ मे नान भी है जो कि कलोनजी डाल कर बनाई हूँ वो भी तो प्याज़ प्याज़ का बीज है इसलिए वो भी रेसिपी मे डाली हूँ)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4 लोग
  1. पनीर भूर्जी दो प्याजा की सामग्री-
  2. 150 ग्रामपनीर
  3. 2प्याज बारीक कटी हुई
  4. 1बड़ी प्याज़ बड़ी टुकड़े मे कटी हुई
  5. 2टमाटर का पेस्ट
  6. 1 चमचअदरक लहसुन की पेस्ट
  7. 1छोटी चमच हल्दी
  8. 1 चमचकश्मीरी लाल मिर्च
  9. 1छोटी चमच धनीया पाउडर
  10. 1छोटी चमच गरम मसाला
  11. 1 चमचशाही पनीर मसाला
  12. 1छोटी चमच किचेन किंग मसाला
  13. 1छोटी चमच कसूरी मेथी
  14. 1छोटी चमच फ्रेश क्रीम या मलाई
  15. 2बड़ी चमच तेल
  16. 1 चमचबारीक धनिये की पत्ते
  17. स्वादानुसारनमक
  18. नान की सामग्री-
  19. 500 ग्राममैदा
  20. 1छोटी चमच नमक
  21. 1छोटी चमच चीनी
  22. 1छोटी चमच तेल
  23. 2 चमचदही
  24. 3/4 चमचबेकिंग पाउडर
  25. 2 चुटकीबेकिंग सोडा
  26. 1 चमच कलौंजी
  27. 2 चमचहरी धनियां बारीक कटी हुई
  28. 2 चमचबटर

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम नान का आटा लगाएंगे तो उसके लिए एक परात मे मैदा नमक, चीनी तेल, सोडा, पाउडर को मिलाए फिर दही डालकर मिलाये ऑर थोड़ा थोड़ा पानी डालकर मुलायम आटा गूँथ लें और 30 मिनट तक ढक कर रख लें ।

  2. 2

    फिर एक कढ़ाई में 2 बड़ी चम्मच तेल डालकर गर्म करें। बारीक कटी हुई प्याज़ और लहसुन और अदरक का पेस्ट डालकर भूने। फिर टमाटर का पेस्ट बना लें

  3. 3

    फिर प्याज़ जब गुलाबी हो जाए तो उसमे सारे मसाले हल्दी, लाल मिर्च पाउडर धनियां पाउडर नमक स्वादानुसार डालकर भूने फिर टमाटर का पेस्ट डाले भूने मीडियम आंच पर जब मसाले किनारे से तेल छोड़ने लगे तो बड़ी साइज मे कटी प्याज़ डाल दे

  4. 4

    फिर पनीर को कडुकश करे या हाथो से ही छोटे टुकड़े करे, pneer को भी मै घर पर ही बनाई हूँ

  5. 5

    फिर मसाले मे पनीर को भी डाल दे सबको मिलाए ऑर 1 कप पानी डालकर ढककर मीडियम आंच पर पकाए जब तक सब्जी गाढ़ी न हो जाए

  6. 6

    फिर उसमे शाही पनीर मसाला, गरम मसाला ऑर क्रीम डालकार मिलाएँ 1 मिनट ऑर पकाए फिर कसूरी मेथी डाले ऑर हरी धनीया कटी हुई डाले फिर गैस बंद कर दें

  7. 7

    फिर नान बनाएँगे,, मैदा को फिर से एक बार गूँथ ले

  8. 8

    इसके लिए एक तवा को गर्म होने रखे ऑर मैदा का एक लोई ले ऑर अपने पसंद की आकार मे नान को बेले मै ओवल सेप मे बनाई हु आप चाहे तो गोल भी बना सकते हैं, फिर उसके ऊपर बटर या तेल लगाए ऑर कालोनजी ऑर हरी धनीया डालकार फिर से बेले ताकि वो चिपक जाए

  9. 9

    फिर नान के पीछे साइड पानी लगाए ऑर गरम तवा पर डाले नान थोड़ा फूलने लगे तो तवा को आँच पर उल्टा करे या तो चिम्टे से पकड़ कर भी नान को पका सकते है मैंने भी उसी तरह से पकाया है इसी तरह सारे नान बनाले ऑर अच्छी तरह से बटर लगाए

  10. 10

    तो तैयार है पनीर भूर्जी दो प्याजा विथ बटर नान ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
ANJANA GUPTA
ANJANA GUPTA @AnjanaKiRasoi
पर

Similar Recipes