पनीर दो प्याजा (Paneer do pyaza Recipe in hindi)

Madhu Mala's Kitchen
Madhu Mala's Kitchen @madhu_mala
Nanded maharashtra

#auguststar #30
मतलब ढ़ेर सारे प्याज़ के साथ पनीर की एक और स्वादिष्ट रेसिपी ..... इसमे प्याज़ को टमाटर व मसालो के साथ भुना जाता है जिससे इसका स्वाद बढ जाता है ....
इसे रोटी/तंदुरी रोटी,नान,आदि के साथ साथ चावल के साथ खाया जाता है ..... तो आईये देखते हैं.

पनीर दो प्याजा (Paneer do pyaza Recipe in hindi)

#auguststar #30
मतलब ढ़ेर सारे प्याज़ के साथ पनीर की एक और स्वादिष्ट रेसिपी ..... इसमे प्याज़ को टमाटर व मसालो के साथ भुना जाता है जिससे इसका स्वाद बढ जाता है ....
इसे रोटी/तंदुरी रोटी,नान,आदि के साथ साथ चावल के साथ खाया जाता है ..... तो आईये देखते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
5-6 सर्विंग
  1. 300 ग्रामपनीर
  2. 5प्याज बड़े
  3. 3टमाटर बड़े
  4. 5हरी मिर्च
  5. 8-10लहसुन कलियां
  6. 1"अदरक का टुकड़ा
  7. 1/2 टी स्पूनशाही जीरा
  8. 1/4 टी स्पूनहल्दी
  9. 1/4 टी स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  10. 1 टी स्पूनगरम मसाला पाउडर
  11. 1/2 कपहरी धनिया, बारीक कटी हुई
  12. 4 टेबल स्पूनतेल
  13. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    प्याज को हम तीन तरह से काटेंगे| 1 प्याज़ को छीलकर उसके मोटे – मोटे स्लाईसेज कर लें |
    बाकी चारों प्याज़ को छीलकर चौकोर टुकड़ों में काटें |
    ऊपर की बड़ी – बड़ी परतों को अलग कर लें और बाकी बचे छोटे- छोटे टुकड़ों को बारीक काट लें |

  2. 2

    टमाटर के भी मोटे – मोटे स्लाईसेज कर लें|

  3. 3

    एक पैन में 1 कप पानी गर्म करें |
    इसमें स्लाइस किये हुये प्याज, टमाटर, लहसुन की कलियां, छिली हुईअदरक के टुकड़े और 2 हरी मिर्च के साथ उबाल लें |

  4. 4

    उबालकर ठण्डा करके इसका पेस्ट तैयार कर लें |

  5. 5

    पैन में थोड़ा तेल गर्म करें और प्याज़ के चौकोर परतों को हल्का फ्राई कर के निकाल लें|
    बाकी बचा हुआ तेल पैन में गर्म करें और पनीर के टुकड़ों को गोल्डेन ब्राउन कर लें |
    बचे हुए तेल में शाही जीरा डालें और बारीक कटी हुई प्याज़ डालकर गुलाबी होने तक भुनें |

  6. 6

    प्याज भुन जाये तो उबले प्याज़ और टमाटर का जो पेस्ट हमने तैयार किया है उसे भी डालकर भुन लें |
    हल्दी पाउडर,कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर और गरम मसाला पाउडर डालें और दो मिनट के लिये भून लें |
    नमक और पानी डालें और एक उबाल आ जाने पय फ्राई किया हुआ प्याज़ और पनीर के टुकड़ों को डाल दें |
    ढ़क्कन लगा कर मध्यम आंच पर 5 मिनट पकायें |

  7. 7

    गैस बंद करके बारीक कटी हुई हरी धनिया डाल दें|
    पनीर दो प्याजा तैयार है गर्मागरम चपाती, नान या जीरा राइस के साथ इसे सर्व करें |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhu Mala's Kitchen
पर
Nanded maharashtra
हाउसवाइफ
और पढ़ें

Similar Recipes