पंजाबी कढ़ी विद प्याज़ पकौड़ा (punjabi kadhi with pyaaz pakoda recipe in Hindi)

Harsimar Singh
Harsimar Singh @cook_23491881

#sept
#pyaz #dahi #besan

#punjab

जब आप सब्जियां खाकर बोर हो जाएं तब कढी़ जरूर बनाएं । वैसे तो कढी़ कई राज्यों में बनाई जाती है, परंतु सब का स्वाद और बनाने का तरीका अलग अलग होता है। पंजाबी कढ़ी स्वाद में करारी और पकौड़े वाली होती है । यह बहुत ही टेस्टी होती है।

पंजाबी कढ़ी विद प्याज़ पकौड़ा (punjabi kadhi with pyaaz pakoda recipe in Hindi)

#sept
#pyaz #dahi #besan

#punjab

जब आप सब्जियां खाकर बोर हो जाएं तब कढी़ जरूर बनाएं । वैसे तो कढी़ कई राज्यों में बनाई जाती है, परंतु सब का स्वाद और बनाने का तरीका अलग अलग होता है। पंजाबी कढ़ी स्वाद में करारी और पकौड़े वाली होती है । यह बहुत ही टेस्टी होती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
3-4 सर्विंग
  1. पकौड़े बनाने की सामग्री
  2. 200 ग्रामबेसन
  3. 3-4प्याज
  4. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  5. 1/2 चम्मचअजवाइन
  6. 1/2 चम्मचजीरा
  7. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2 चम्मचखड़ा धनिया
  9. 1/2 चम्मचनमक
  10. आवश्यकतानुसार पानी
  11. आवश्यकतानुसार तलने के लिए सरसों का तेल
  12. बेसन दही मिश्रण
  13. आवश्यकतानुसार गाढ़ा दही (खट्टा)
  14. 4-5 चम्मचबेसन
  15. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  16. 2 कपपानी
  17. 1/2 चम्मचनमक (स्वादानुसार)
  18. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  19. अन्य सामग्री
  20. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  21. 1 चम्मचअदरक- लहसुन का पेस्ट
  22. 1 छोटा चम्मचराई
  23. 1/2 चम्मचजीरा
  24. 1/4 चम्मचमेथी दाना
  25. 1/4 चम्मचअजवाइन
  26. 1/4 चम्मचकलौंजी
  27. 1 चुटकीभर हींग
  28. 1-2सूखी लाल मिर्च
  29. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  30. 6-7करी पत्ता
  31. 2-3 चम्मचहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  32. 3-4 चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    प्याज को पतला-लंबा काट लें।इसे नमक लगाकर 5 मिनट के लिए रख दें। एक बड़ा बरतन लें, उसमें तेल को छोड़कर पकौड़े की सारी सामग्री और प्याज़ मिलाएं। आवश्यकतानुसार थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर एक गाढ़ा पकौड़े का मिश्रण तैयार कर लें।

  2. 2

    कढ़ाई में तेल गर्म करें और मध्यम आंच पर सारे पकौड़े सुनहरे होने तक तल लें।

  3. 3

    एक दूसरे बर्तन में पानी को छोड़कर, बेसन- दही के मिश्रण की सारी सामग्री मिलाकर इसे अच्छे से विस्क करें।जब एक स्मूथ घोल बन जाए, तब इसमें पानी डालें और मिक्स करें, एक तरफ रख दें।

  4. 4

    कढ़ाई में तीन से चार चम्मच घी डालकर गर्म करें ।अब इसमें राई, मेथी दाना,जीरा, कलौंजी, अजवाइन और खड़ा धनिया डालकर 30 सेकंड भूनें।

  5. 5

    फिर इसमें हींग, करी पत्ता,सूखी लाल मिर्च डालकर मिलाएं । साथ ही अदरक लहसुन का पेस्ट और प्याज़ भी डाल दें। इन सब को धीमी आंच पर प्याज़ के हल्का भूरा होने तक भूनें।

  6. 6

    अब बेसन- दही के मिश्रण को एक बार कड़छी से अच्छे से मिलाएं और कढ़ाई में डाल दें। प्याज के मसाले के साथ इसे लगातार चलाते हुए 5 से 6 मिनट पकाएं। इसमें कसूरी मेथी मिला दें। यदि कढी़ बहुत ज्यादा गाढी़ लग रही हो तो आवश्यकता अनुसार इसमें पानी मिला दें।

  7. 7

    आंच धीमी कर दें। इसे ढक कर 10 से 15 मिनट और पकाएं।

  8. 8

    पकौड़े डालकर गैस बंद कर दें। स्वादिष्ट पंजाबी कढ़ी - पकौड़ा तैयार है ।इसे गरम-गरम चावल के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Harsimar Singh
Harsimar Singh @cook_23491881
पर

Similar Recipes