पनीर दो प्याजा

Sushma Kumari
Sushma Kumari @sushmasavor
Noida

#sep #payaz

आज मैंने ये बहुत ही स्वादिष्ट रेसिपी बनाई है। जिसको ज्यादातर हम सभी रेस्टोरेंट में ही खाते है। पर मैंने जब आज इसको घर पर बनाया तो ये बिलकुल ही वही स्वाद इसमें आया। घर में भी हर किसी को इसका स्वाद बहुत ही अच्छा लगा। पनीर में काफी मात्रा में प्रोटीन मिलता है और प्याज भी हमारे लिए काफी पौष्टिक होता है इसलिए आज इस सब्जी को बनाकर मैंने घर पर ही बाहर का मजा लिया है। इसको बनाना बहुत ही आसान होता है।इसमें ढेर सारा प्याज का इस्तेमाल होता है। इसलिए इसका नाम पनीर दो प्याजा पड़ा है।
ही

पनीर दो प्याजा

#sep #payaz

आज मैंने ये बहुत ही स्वादिष्ट रेसिपी बनाई है। जिसको ज्यादातर हम सभी रेस्टोरेंट में ही खाते है। पर मैंने जब आज इसको घर पर बनाया तो ये बिलकुल ही वही स्वाद इसमें आया। घर में भी हर किसी को इसका स्वाद बहुत ही अच्छा लगा। पनीर में काफी मात्रा में प्रोटीन मिलता है और प्याज भी हमारे लिए काफी पौष्टिक होता है इसलिए आज इस सब्जी को बनाकर मैंने घर पर ही बाहर का मजा लिया है। इसको बनाना बहुत ही आसान होता है।इसमें ढेर सारा प्याज का इस्तेमाल होता है। इसलिए इसका नाम पनीर दो प्याजा पड़ा है।
ही

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20-३० मिनट
४-५ लोग
  1. 300 ग्रामपनीर
  2. 5-6पीस प्याज
  3. 2-3हरि मिर्च
  4. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  5. 1 चम्मचलाल मिर्च
  6. 3-4टमाटर
  7. 1 चम्मचअदरक का पेस्ट
  8. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी
  9. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  11. 1/4 चम्मचगर्म मसाला
  12. 3-4 चम्मचक्रीम
  13. 2-3लौंग
  14. 1बड़ी इलाइची
  15. 1 टुकड़ादालचीनी
  16. 1-2छोटी इलाइची
  17. 1 छोटी चम्मचजीरा
  18. 3-4 चम्मचतेल
  19. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

20-३० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पनीर के चाकोर टुकड़े कर ले। अब २ प्याज को बारीक काट लेंगे और टमाटर को भी बारीक काट लेंगे।बाकी प्याज को चाकोर टुकड़े में काट कर उसको अलग अलग कर लेंगे।हरि मिर्च को लंबाई में काट लें।

  2. 2

    अब एक कड़ाही में २ चम्मच तेल डाल कर इसमें पनीर को डाल कर इसको हल्का ब्राउन होने तक फ्राई कर ले। फिर इसमें चुटकी भर नमक, लाल मिर्च और हल्दी पाउडर छिड़क देंगे। अब इसको किसी प्लेट में निकाल कर रख ले। अब इसी कड़ाही में १ चम्मच तेल और डाल दे अब इसमें कटे हुए चाकोर प्याज के टुकड़े को डाल कर इसको हल्का पिंक होने तक भूनेंगे।

  3. 3

    जब प्याज भून जाए तब इसको भी किसी प्लेट में निकाल कर रख लेंगे। अब बाकी तेल को कड़ाही में डाल कर गर्म होने दे फिर इसमें जीरा, और सभी साबुत मसाले को डाल कर भूनें

  4. 4

    अब बारीक प्याज को इसमें डाल कर इसको २-३ मिनट तक अच्छे से भुने फिर इसमें अदरक का पेस्ट को डाल दे। अब इसमें सभी पाउडर मसाले डाल कर २-३ चम्मच पानी डाल दे ताकि मसाले जले नहीं। अब इस मसाले में टमाटर को डाल कर इसको ढक कर इसको अच्छे से तेल छोड़ने तक भूने।

  5. 5

    मसाले जब भून कर तेल छोड़ने लगे तब इसमें कसूरी मेथी, गर्म मसाला और नमक डाल दे। अब इसमें क्रीम को डाल कर अच्छे से चलाते रहे। जब मसाला में क्रीम अच्छे से मिक्स हो जाए तब इसमें फ्राइ लिए हुए पनीर को डाल कर इसमें १ कप पानी डाल कर इसको ३-४ मिनट तक ढक कर पकने दें।

  6. 6

    जब सब्जी अच्छे से गाढ़ी हो जाए तब इसमें कटी हुई मिर्ची और भुने हुए प्याज को इसमें डाल कर इसको १-२ मिनट तक और पकने देंगे।अब सब्जी बन कर तैयार है ऊपर से इसमें धनिया पत्ती छिड़क कर अच्छे से मिक्स कर दे।

  7. 7

    अब इस पनीर दो प्याजा को किसी प्लेट में निकाल कर इस पर धनिया पत्ती छिड़क दें। आप रोटी पराठे या नान के साथ परोसे। ये सब्जी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sushma Kumari
Sushma Kumari @sushmasavor
पर
Noida

Similar Recipes