स्टफ्ड कश्मीरी दम आलू (stuffed kashmiri dum aloo recipe in Hindi)

Mamta Malhotra
Mamta Malhotra @cook_21932253
Delhi

#ebook2020 #state8
#sep #aloo
स्टफ्ड कश्मीरी दम आलू को बिना प्याज, टमाटर, लहसुन के रेस्टोरेंट स्टाइल में बनाया है। कश्मीरी ग्रेवी बनाई है जो बहुत खुशबूदार है और खाने में बहुत स्वादिष्ट है

स्टफ्ड कश्मीरी दम आलू (stuffed kashmiri dum aloo recipe in Hindi)

#ebook2020 #state8
#sep #aloo
स्टफ्ड कश्मीरी दम आलू को बिना प्याज, टमाटर, लहसुन के रेस्टोरेंट स्टाइल में बनाया है। कश्मीरी ग्रेवी बनाई है जो बहुत खुशबूदार है और खाने में बहुत स्वादिष्ट है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3बड़े आलू
  2. आवश्यकतानुसारथोड़ा तंदूरी कलर
  3. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  4. भरावन के लिए....
  5. 100 ग्रामपनीर(मैश किया हुआ)
  6. 2हरी मिर्च
  7. 1/2 चम्मचच. पुदीना पाउडर
  8. 1/2 चम्मचच. काली मिर्च
  9. 1/4 चम्मच इलाइची पाउडर
  10. 1/4 चम्मचनमक
  11. 1/4 चम्मचपिसी चीनी
  12. 1/2 चम्मच. चाट मसाला
  13. दही का पेस्ट बनाने के लिए....
  14. 1 कपदही
  15. 1 चम्मच. कश्मीरी लाल मिर्च
  16. 1 चम्मच धनिया पाउडर
  17. 1/4 चम्मच. काला नमक
  18. 1/2 चम्मच सौंफ पाउडर
  19. 1 चम्मच कसूरी मेथी
  20. 1/4 चम्मच अदरक का पाउडर
  21. 1/2 चम्मचकाली मिर्च
  22. ग्रेवी के लिए......
  23. 2 चम्मचघी
  24. 1/2 चम्मचजीरा
  25. 1हरी इलायची
  26. 2लौंग
  27. 1टुकड़ा दालचीनी
  28. 1 चुटकीहींग
  29. 1हरी मिर्च
  30. 1 इंचअदरक(कद्दूकस किया)
  31. 1/4चम्मच हल्दी
  32. 1/2 चम्मच. कश्मीरी लाल मिर्च
  33. आवश्यकतानुसारथोड़ा सा कद्दूकस पनीर
  34. 1 चम्मच. धनिया पाउडर
  35. 1/2 चम्मच. नमक
  36. 1/2चम्मचचीनी
  37. आवश्यकतानुसारथोड़ा सा हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पहले आलू छीलकर 2 टुकड़ों में काट लें। स्कूपर की मदद से बीच में से खाली कर लें ताकि भरावन भरा जाए।

  2. 2

    पानी में तंदूरी रंग डालकर इन्हें धो लें।

  3. 3

    अब कढ़ाई में तेल डालकर मध्यम आंच पर तलें। ये 60% तक ही गलने चाहिए। ज्यादा नहीं गलाना। तलने से स्वाद बढ़ जाता है।

  4. 4

    अब भरावन का सारा सामान मिक्स करके आलुओं में भर दें और इन्हें रख दें।

  5. 5

    अब दही के पेस्ट का सारा सामान मिलाकर दही का पेस्ट बनाएं।

  6. 6

    अब ग्रेवी के लिए कुकर में घी डालें और सारे मसाले डालकर धीमी आंच पर भूनें। फिर दही का पेस्ट डाल दें।

  7. 7

    अब इसमें 1कप पानी डालें और मसाले के भरे हुए आलू धीरे से रख दें और 1 सीटी आने तक पकाएं।

  8. 8

    अब कुकर ठंडा होने पर खोलें। आलू निकालकर धनियापत्ती से सजाकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamta Malhotra
Mamta Malhotra @cook_21932253
पर
Delhi

Similar Recipes