आलू का पराठा (Aloo Paratha Recipe In Hindi)

CHANCHAL FATNANI
CHANCHAL FATNANI @cook_22942843

#GA4 #Week1
बच्चों बड़ों को सबको पसंद आए

आलू का पराठा (Aloo Paratha Recipe In Hindi)

#GA4 #Week1
बच्चों बड़ों को सबको पसंद आए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
14 सर्विंग
  1. 4बड़े आलू उबला करके रख दे
  2. 1/2 चम्मचसौंफ आधा चम्मच धनिया साबित आधा चम्मच जीरा
  3. 1 चम्मच लाल मिर्ची
  4. स्वादानुसार नमक
  5. 1 चम्मच थोड़ा सा गरम मसाला
  6. 1 चम्मच अमचूर पाउडर
  7. 1 चुटकी हींग
  8. आवश्यकताअनुसार हरा धनिया बारीक कटा हुआ
  9. 4 हरी मिर्ची बारीक कटी हुई
  10. 2 प्याज़ बारीक कटे हुए
  11. 1/2 कटोरी बेसन छोटी
  12. 2 कटोरी गेहूं का आटा
  13. 1/2 चम्मच थोड़ी सी अजवाइन
  14. आवश्यकतानुसार तेल
  15. आवश्यकतानुसार देसी घी

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    गेहूं के आटे में नमक अजवाइन और थोड़ा सा तेल डालकर कड़क आटा गूंद पर रखिए आधे घंटे तक

  2. 2

    कढ़ाई में पहले तेल डाल कर सौंफ जीरा साबित धनिया को कूटकर डालें उसके बाद उसमें प्याज़ डालें प्याज़ थोड़ा पिंक हो जाए उसमें हींग दालें और नमक मिर्ची हल्दी गरम मसाला अमचूर पाउडर डालें फिर उसके बाद उसमें बेसन डालें अच्छे से मिक्स करें फिर उसके बाद उसमें आलू कद्दूकस कर कर डालें और अच्छे से मिक्स करें ठंडा करने रखते ऊपर से हरा धनिया डाल दे।

  3. 3

    फिर एक छोटी रोटी बेल कर उसके अंदर यह आलू का मसाला स्टाफ कर कर पराठे की तरह बेलेउसके बाद तवे पर थोड़ा सा तेल लगाकर इसको पराठे की तरह सके आधा कच्चा पक्का कर निकालए उसके फिर चार पीस कर कर वापस से तवे पर डालें और देसी घी लगाकर अच्छे से पकाएं दें इसको दही या आचार के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
CHANCHAL FATNANI
CHANCHAL FATNANI @cook_22942843
पर

Similar Recipes