सोया चंक्स पैन पुलाव (Soya Chunk Pulao Recipe In Hindi)

Rafiqua Shama
Rafiqua Shama @rafiquashama
MP

#sep
#AL

सोया चंक्स पैन पुलाव बनाने में बहुत आसान और खाने में बहुत तेज थी और बहुत हेल्दी है

सोया चंक्स पैन पुलाव (Soya Chunk Pulao Recipe In Hindi)

#sep
#AL

सोया चंक्स पैन पुलाव बनाने में बहुत आसान और खाने में बहुत तेज थी और बहुत हेल्दी है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२०मिनट
३.४
  1. 1 कटोरा पका हुआ चावल
  2. 1 बड़ी चम्मच तेल
  3. 6.7कली लहसुन बारीक कटी
  4. 1प्याज़ बारीक कटी
  5. 1गाजर बारीक कटा
  6. 1शिमला मिर्च बारीक कटी
  7. 1 छोटाटुकड़ा पत्ता गोभी बारीक कटा
  8. 1 टेबल स्पूनसोया सॉस
  9. 1 टेबल स्पूनग्रीन चिली सॉस
  10. 3 टेबल स्पूनटोमाटोसॉस
  11. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  12. 1 चम्मचऑरिगेनो
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1 कटोरीसोयाबड़ी
  15. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  16. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  17. 1/2 चम्मचनमक

कुकिंग निर्देश

२०मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सोया बड़ी को पानी में डालकर गैस में रखकर 5 मिनट तक तक पकाएंगे फिर गैस बंद करके उसको छन्नी में छान लेंगे फिर उसमें एक चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट एक चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च और आधा चम्मच नमक डाल कर अच्छे से मिलाएंगे फिर उसे 20 मिनट के लिए ढक के छोड़ देंगे।

  2. 2

    अब कढ़ाई में तेल डालेंगे सबसे पहले लहसुन डाल कर थोड़ा सा पकाएंगे फिर उसमें प्याज़ डालकर पकाएंगे फिर उसमें सारी कटी हुई सब्जियां पत्ता गोभी शिमला मिर्च और गाजर डाल कर अच्छे से पकाएंगे।

  3. 3

    एक तरफ एक पैन में आधा चम्मच तेल डालकर मेरी नेट किया हुआ सोया चंक्स डालकर फ्रूट कुरकुरा होने तक पकाएंगे फिर गैस बंद कर देंगे।

  4. 4

    जब सब्जियां थोड़ी सी पक जाएगी तब उसमें सोया सॉस चिली सॉस और टोमेटो सॉस डाल कर अच्छे से मिलाएंगे फिर उसमें काली मिर्च का पाउडर और ऑरेगैनो डाल कर अच्छे से मिलाएंगे फिर उसमें तले हुए सोया चक्स और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छे से मिलाएंगे।

  5. 5

    फिर उसमें पके हुए चावल डालकर अच्छे से मिला लेंगे

  6. 6

    हमारा सोया चंक्स पैन पुलाव तैयार है इसमें सभी सब्जियां होने की वजह से यह बहुत ही हेल्दी और स्वादिष्ट होता है और बच्चे बहुत पसंद करते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rafiqua Shama
Rafiqua Shama @rafiquashama
पर
MP
mujhe pasand hai naya naya khana banana
और पढ़ें

Similar Recipes