इंस्टेंट मूंगदाल भजिया (Instant Moong Dal Bhajiya Recipe In Hindi)

शशी साहू गुप्ता
शशी साहू गुप्ता @cook_26444981

#MFR1 #Al बारिश मे सबसे दिल करता है कुछ चटपटा खाने का तो याद आती है बेसन या मूँगदाल भजिया ,पकौड़ी की आज मै आपके साथ झटपट बनने वाली मूंगदाल भजिया की रेसिपी शेयर कर रही हूँ जिसमे न दाल को गलाने का टेंशन और न ही ज्यादा इंतजार करना पडेगा बनाने मे आसान खाने मे 😋मजेदार

इंस्टेंट मूंगदाल भजिया (Instant Moong Dal Bhajiya Recipe In Hindi)

#MFR1 #Al बारिश मे सबसे दिल करता है कुछ चटपटा खाने का तो याद आती है बेसन या मूँगदाल भजिया ,पकौड़ी की आज मै आपके साथ झटपट बनने वाली मूंगदाल भजिया की रेसिपी शेयर कर रही हूँ जिसमे न दाल को गलाने का टेंशन और न ही ज्यादा इंतजार करना पडेगा बनाने मे आसान खाने मे 😋मजेदार

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपपीली मूंग दाल
  2. 1/4 कपबेसन
  3. 1छोटा चम्मचअदरक लहसुन दरदरा पिसा हुआ
  4. 2-3हरी मिर्च दरदरी पिसी हुई
  5. 8 कडी पत्ते कटे हुये
  6. आवश्यकतानुसार हरा धनिया कटा हुआ
  7. 1/4 छोटा चम्मचसौफ दरदरी पिसी हुई
  8. 1/2 छोटा चम्मचसुखे धनिया दरदरा पिसा हुआ
  9. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/4 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 2लौग और छोटा कलमी के टुकडे को बारीक पीस ले
  12. 1/4 छोटा चम्मचसे थोडी कम हींग
  13. 2 चुटकीबेकिंग सोडा
  14. स्वादानुसार नमक
  15. 2 छोटा चम्मचतेल भजिया के घोल मे डालने के लिये
  16. आवश्यकतानुसार थोडा सा पानी
  17. आवश्यकतानुसार भजिया तलने के लिये तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मूंग दाल को साफ करके मिक्सर मे थोडी थोडी करके पाउडर जैसा पीस ले और एक बडे बाऊल मे निकाल ले

  2. 2

    फिर उसमे बेसन और सभी सुखे मसाला डाले सबको अच्छी तरह से मिलाये

  3. 3

    अब उसमे अदरक लहसुन और हरी मिर्च का पेस्ट डाले और साथ मे कडी पत्ते और हरा धनिया पत्ती डाले मिलाये,स्वाद के हिसाब से नमक डाले और थोडा थोडा करते हुये पानी मिलाये

  4. 4

    भजिया के घोल को थोडा पतला सा रखे क्योकी जब घोल फुलेगा तो दाल पूरा पानी सोख लेगी और घोल को 20-25 मिनट के लिये ढककर एक तरफ रख दे

  5. 5

    20-25 मिनट बाद भजिया के घोल को देखे यदि वो भजिया बनाने की कॉन्तीस्टी मे रहे तो सही है नही तो हल्का सा पानी मिलाये

  6. 6

    आखरी मे घोल मे बेकिंग सोडा और 2 छोटा चम्मचतेल मिलाये अच्छे से फेट ले और कडाही मे भजिया तलने के लिये तेल गरम करे

  7. 7

    तेल गरम होने पर आच को मीडियम करे और कडाही मे छोटी चम्मच से या हाथ से थोडे थोडे करके भजिया डाले और उनको उपर आने दे

  8. 8

    जब भजिया उपर आने लगे तो कलछी से हल्के हाथ से उनको पलटे और तेज आच करके उनको सुनहरा सा करे । और प्लेट मे पेपर नेपकीन रखकर उसमे निकाल ले

  9. 9

    इसी तरह सभी मूँगदाल भजिया को निकाल ले और मन पसंद चटनी के साथ गरम गरम खाये और सबको खिलाए 😃

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
शशी साहू गुप्ता
पर

Similar Recipes