दाल पीठा (Dal peetha recipe in Hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011

#rasoi
#am
दाल पीठा उत्तर प्रदेश का एक लोकप्रिय स्नैक है।इसे गेहूं के आटे केसाथ बनाया जाता है।

दाल पीठा (Dal peetha recipe in Hindi)

#rasoi
#am
दाल पीठा उत्तर प्रदेश का एक लोकप्रिय स्नैक है।इसे गेहूं के आटे केसाथ बनाया जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपगेहूं का आटा
  2. स्वादानुसारनमक
  3. आवश्यकता अनुसार पानी
  4. भरावन के लिए सामग्री
  5. 1 कपचना दाल (4-5घंटे भिगोई हुई)
  6. 1 कपउड़द दाल (4-5 घंटे भिगोई हुई)
  7. 1 चम्मचअदरक लहसुन पिसा हुआ
  8. 1/2 चम्मचहरी मिर्च पिसी हुई
  9. 1/2 चम्मचहींग
  10. 1 चम्मचनमक
  11. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  12. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. तलने के लिए-
  14. 1कटा प्याज
  15. 1/2 चम्मचजीरा
  16. आवश्यकता अनुसार कटा हरा धनिया
  17. 1/2 चम्मचचाट मसाला पाउडर
  18. आवश्यकता अनुसार तेल
  19. आवश्यकता अनुसार पानी उबालने के लिए
  20. स्टीमर या कोई बड़ा भगोना

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आटे मे नमक डालकर पानी की सहायता से थोड़ा कड़ा आटा गूंथ लें।कुछ समय के लिए ढककर रख दें।

  2. 2

    दोनों दालों को कुछ दरदरा पीस लें और मिला लें इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट,हरी मिर्च का पेस्ट,हींग,नमक,गरम मसाला पाउडर, लाल मिर्च पाउडर मिलाएं।

  3. 3

    आटे को फिर से गूँथ लें और छोटे पेड़े बना लें । एक पेडे़ को बेलकर मध्यम आकार की पूरी बना लेंं। इस पर भरावन रखें।

  4. 4

    पूरी को गुझिया कीतरह मोड़ कर बन्द कर लें। इस प्रकार सभी पीठा तैयार कर लें।

  5. 5

    स्टीमर या भगोने मे पानी गर्म करें जब पानी उबलने लगे तब तैयार पीठा पानी में डाल दें । इन्हें 15 मिनट तक उबलने दें।एक पीठा मे चाकू डालकर देखें यदि यह साफ बाहर आती है तो पीठा पक चुके हैं।

  6. 6

    सभी पीठा को पानी से बाहर निकाल लें. कुछ समय ठंडा होने दें।इन्हें छोटे छोटे. टुकड़ो मे काट लेंं। गरमागरम इमली चटनी या टोमेटो सॉस के साथ परोसें।

  7. 7

    पीठा को तलने के लिए कढाई मे तेल गर्म करें कटा प्याज डाले और गुलाबी होने तक भूनें। इसमे पीठा के टुकड़े डालकर मिलाएं। चाट मसाला पाउडर डालें और मिलाएं। कटी हरी धनिया पत्ती डालकर मिलाएं और गरमागरम खाएं।

  8. 8

    दाल पीठा को सुबह के नाश्ते मे या शाम को कभी भी खाया जा सकता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

कमैंट्स

Similar Recipes