सांबर वड़ा (sambar vada recipe in Hindi)

Mithu Roy
Mithu Roy @cook_14544357
Lko

#mirchi
सांबर वड़ा दक्षिण भारत का एक प्रसिद्ध भोज्य है ।ये बहुत ही स्वादिष्ट चटपटी रेसिपी हैं थोड़ी खट्टी मीठी तीखी जिसे आज मैं अपने अंदाज में बनाने जा रही हूं थोड़े तीखे पन में ढाल के ,आप भी इसे देखे और जरूर आजमाए।

सांबर वड़ा (sambar vada recipe in Hindi)

#mirchi
सांबर वड़ा दक्षिण भारत का एक प्रसिद्ध भोज्य है ।ये बहुत ही स्वादिष्ट चटपटी रेसिपी हैं थोड़ी खट्टी मीठी तीखी जिसे आज मैं अपने अंदाज में बनाने जा रही हूं थोड़े तीखे पन में ढाल के ,आप भी इसे देखे और जरूर आजमाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
4 लोगो के लिए
  1. वड़ा के लिए-
  2. 300ग्राम धुली उड़द रात भर भीगी
  3. 2हरीमिर्च
  4. 1 चुटकी खाने के सोडा
  5. सांबर के लिए-
  6. 2 आलू टुकड़ो में
  7. 500 ग्रामकद्दू छोटे टुकड़ो में
  8. 2टमाटर (इच्छानुसार सब्जिया)
  9. 2बड़े चम्मच सांबर मसाला
  10. 2खड़ी लाल मिर्च
  11. 1/2चम्मच राई दाना
  12. 2डंडी करी पत्ता
  13. स्वादनुसारनमक
  14. 1/2 चम्मच हल्दी
  15. 2 हरीमिर्च चीरा लगा के
  16. 2 चम्मच तेल
  17. 1 चम्मच उड़द दाल
  18. 1 चम्मच चना दाल
  19. 2 बड़े चम्मचतुअर दाल
  20. 1 बड़े चम्मचइमली का पानी
  21. नारियल चटनी के लिए-
  22. 2 बड़े चम्मचभुनी मूंगफली
  23. 2हरीमिर्च
  24. 2 बड़े चम्मचताज़ा नारियल किसा
  25. 1 चम्मच दही
  26. स्वादानुसारनमक
  27. 4 - 5 करीपत्ता
  28. आवश्कता अनुसारवड़ा तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    सबसे पहले भीगी दाल का पानी निथार के मिक्सी में मिर्च के साथ दरदरा पीस ले फिर सोडा डालकर अच्छे से फेंट लें।

  2. 2

    कढ़ाई में 500 ग्राम के लगभग तेल को मध्यम गर्म करें और पानी के हाथ से बड़ा बना के तेल में छोड़े हल्का सुनहरा होने तक तल लें।

  3. 3

    सांबर के लिए कूकर में तेल गरम करे उसमे खड़ी मिर्च राई उड़द चना ओर करी पत्ते का तड़का दे अब कटी सब्जिया तुअर दाल धोकर,नमक हल्दी मिर्च सांबर मसाला चुटकीभर चीनी डालकर 4 से 5 मिनट भूनकर 2 गिलास पानी डालकर 4 सिटी लगा ले खोलकर इमली का पानी डालकर 1 उबाल आने दे ।

  4. 4

    साँभर बनने के बाद तले वड़े को सांबर में भीगने छोड़ दे।गैस की आंच 2 मिनट बाद बन्द कर दे वरना वड़े गल जाएंगे।10 से 15 मिनट ढक दे ।रस भरने के लिए।

  5. 5

    नारियल चटनी के लिए मिक्सी में मूंगफली, नारियल, मिर्च करीपत्ता नमक और 1चम्मचदही डालकर बारीक पेस्ट बना ले।

  6. 6

    वड़े सांबर में फूलने के बाद गर्मागर्म य ठंडा इच्छानुसार एक बड़े कटोरे में वड़ा रखे ऊपर से साँभर ओर नारियल चटनी डालकर सर्व करें ।ओर अपने परिवार को भी बनाकर य स्वाद परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mithu Roy
Mithu Roy @cook_14544357
पर
Lko
cooking is my passion I love to cook .
और पढ़ें

कमैंट्स (17)

Asmita Rupani
Asmita Rupani @Tastelover_Asmita
All your recipes are superb and delicious. You can check my profile and follow me if you wish.

Similar Recipes