बेक्ड ब्रेड पनीर पॉकेट (Baked Bread Paneer Pocket Recipe In Hindi)

Neetika Rai
Neetika Rai @cook_26513540

#KM पनीर व सब्जियों की स्टफिंग को ताजी ब्रेड में भरकर बनाये हुये बेक्ड ब्रेड पनीर पॉकेट किसी भी खास अवसर पर या शाम को हल्के फुल्के नाश्ते में बना सकते हैं. बच्चे व बडे सभी बहुत लुत्फ उठा कर खायेंगे ।

बेक्ड ब्रेड पनीर पॉकेट (Baked Bread Paneer Pocket Recipe In Hindi)

#KM पनीर व सब्जियों की स्टफिंग को ताजी ब्रेड में भरकर बनाये हुये बेक्ड ब्रेड पनीर पॉकेट किसी भी खास अवसर पर या शाम को हल्के फुल्के नाश्ते में बना सकते हैं. बच्चे व बडे सभी बहुत लुत्फ उठा कर खायेंगे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 लोग
  1. 4ब्राउन ब्रेड स्लाइस
  2. 1/2 कटोरीकटी हुई शिमला मिर्च
  3. 1/2 कटोरीकटी हुई गाजर
  4. 100 ग्रामपनीर कसा हुआ
  5. 1/2 कटोरीचीज़ कसा हुआ
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/4 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  9. 1/4 चम्मचमिक्स्ड हेर्ब्स
  10. 1/4 चम्मचचाट मसाला पाउडर
  11. 1/4 चम्मचजीरा
  12. 2 चम्मचटोमाटोसॉस
  13. 2 चम्मचमयोनेज़

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    ब्रेड स्लाइस के किनारो को काट ले। अब बेलन से पतला बेल ले।

  2. 2

    अब कसे हुआ पनीर मे नमक, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, चाट मसाला व जीरा डालकर मिक्स करे। टोमाटोसॉस में मेयोनेज़ मिक्स करे।अब बिली हुई ब्रेड स्लाइस पर सॉस लगाये।

  3. 3

    अब पनीर मसाला, कटी हुई शिमला मिर्च, गाजर, चीज़ व मिक्स्ड हेर्ब्स डाले।

  4. 4

    ब्रेड की किनारो को पानी की सहयता से जोड़े व पॉकेट का आकार दे।

  5. 5

    अब पेन मे 1 चम्मच तेल डालकर ब्रेड पनीर पॉकेट शेक ले। ब्रश से तेल लगा कर सभी किनारो को सुनहरा शेक ले।

  6. 6

    लिजिये तैयार है स्वादिष्ट बेक्ड ब्रेड पनीर पॉकेट। टोमाटोव चिली सॉस के साथ मज़े से खाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neetika Rai
Neetika Rai @cook_26513540
पर

Similar Recipes