चुकंदर नारियल चटनी (chukandar nariyal chutney recipe in Hindi)

Sweta Jain
Sweta Jain @Sweta_051082
Nagpur

#GA4 #week5
#post3
रंगीन, स्वादिष्ट व पौष्टिक इससे ज्यादा और कुछ नहीं बताने के लिए।

चुकंदर नारियल चटनी (chukandar nariyal chutney recipe in Hindi)

#GA4 #week5
#post3
रंगीन, स्वादिष्ट व पौष्टिक इससे ज्यादा और कुछ नहीं बताने के लिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15-20 मिनट
3-4 सर्विंग
  1. चटनी के लिए :
  2. 1चुकंदर (पिसी हुई)
  3. 8-10करी पत्ता
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1 चुटकी भरहींग
  6. 2 छोटी चम्मचतेल
  7. 1/2 कटोरीचना दाल(सिकी)
  8. 1/2 कटोरीचना दाल(सिकी)
  9. 1/2 कटोरीनारियल(किसा हुआ)
  10. 1/2 कटोरीपानी
  11. स्वाद अनुसारनमक
  12. 1/4काला नमक
  13. 1/4सिका पिसा जीरा
  14. तड़के के लिए:
  15. 1 बड़ा चम्मचतेल
  16. 1/2सरसों दाना
  17. 6-8करी पत्ता(काट कर)
  18. 1 चुटकीहींग

कुकिंग निर्देश

15-20 मिनट
  1. 1

    चुकंदर को धोकर छोटे टुकड़ों में काट लें और मिक्सर जार में डालें और थोड़ा पानी मिलाकर पीस कर एक तरफ रख लें ।

  2. 2

    अब चटनी बनाने की सारी सामग्री एकत्रित कर लें ।

  3. 3

    चुकंदर नारियल की चटनी बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाई में तेल गरम करके चना दाल डाले और सेकें।

    15-20 सेकंड बाद इसमें हरी मिर्च, हींग, कढ़ी पत्ता डालें और कुछ सेकंड सिकने दें।

    अब इसमें नारियल डालें और गैस बंद कर अच्छी तरह से मिलते हुए हल्का सेकें और ठंडा करने के लिए रखें।

  4. 4

    ठंडा होने के बाद इसे मिक्सर ग्राइंडर में नमक, काला नमक डालकर पीस लें।
    अब थोड़ा पानी मिला लीजिए और
    नरम चटनी पीस लें।

  5. 5

    आप चाहें तो आधी चटनी अभी निकाल सकते हैं।

  6. 6

    अब इसमें पिसा हुआ चुकंदर का पल्प डालकर फिर से थोड़ा मिक्सी में चलाएं और एक बाउल में निकाल कर रखें।

  7. 7

    अब तड़के के लिए एक तड़का पैन में तेल गरम करे सरसों डालें और चटकाएं।
    अब इसमें कढ़ी पत्ता, हींग डाले और गैस बंद कर दें।

  8. 8

    इस तड़के को चटनी में डालकर मिला लें।

  9. 9

    नींबू का रस डालकर अच्छे से मिला लें ।

  10. 10

    चुकंदर-नारियल की चटनी को चुकंदर वाली इडली - डोसा(मेरी दूसरी रेसिपी) के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sweta Jain
Sweta Jain @Sweta_051082
पर
Nagpur
Cooking is my passion....
और पढ़ें

Similar Recipes